2 लाख तक महंगी हुई ये धांसू SUV, कंपनी ने अचानक बढ़ा दी इसकी कीमत

जीप रैंगलर (Jeep Wrangler) खरीदने का प्लान कर रहे लोगों के लिए एक बुरी खबर है। जी हां, क्योंकि कंपनी ने इसकी कीमत अचानक से ₹2 लाख तक बढ़ा दी है। आइए इसकी लेटेस्ट प्राइस लिस्ट देखते हैं।
2 लाख तक महंगी हुई ये धांसू SUV, कंपनी ने अचानक बढ़ा दी इसकी कीमत 
ऑटो डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

जो ग्राहक जीप की ऑफ रोडिंग एसयूवी रैंगलर (Jeep Wrangler) को खरीदने का प्लान कर रहे हैं, उनके लिए एक बुरी खबर है। जी हां, क्योंकि जीप इंडिया (Jeep India) ने देश में रैंगलर (Jeep Wrangler) ऑफ-रोडर की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। कंपनी इसे भारतीय बाजार में दो वैरिएंट्स अनलिमिटेड और रुबिकॉन में बेचती है।

कंपनी ने लाइफस्टाइल एसयूवी के इन दोनों वैरिएंट की कीमतों में समान रूप से प्राइस हाइक की है। आइए इनकी लेटेस्ट प्राइस लिस्ट पर एक नजर डालते हैं और यह जानते हैं कि कंपनी ने इनकी कीमतों में कितना इजाफा किया है।

वैरिएंट पुरानी कीमत नई कीमत अंतर
अनलिमिटेड Rs. 60,65,000 Rs. 62,65,000 Rs. 2,00,000
रुबिकॉन Rs. 64,65,000 Rs. 66,65,000 Rs. 2,00,000

जैसा कि ऊपर चार्ट में देखा जा सकता है कि कंपनी ने इस एसयूवी के दोनों वैरिएंट की कीमतों में समान रूप से 2 लाख रुपये की बढ़ोतरी की है। रैंगलर के एंट्री-लेवल अनलिमिटेड वैरिएंट की कीमत अब 62.65 लाख रुपये से शुरू होती है।

वहीं, टॉप-स्पेक रुबिकॉन ट्रिम 66.65 लाख रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। यह दोनों कीमतें एक्स-शोरूम की हैं।

Share this story

Around The Web