इस SUV ने मचाया धमाल, 15,000 से ज्यादा बिक्री ने किया टॉप

एक बार फिर हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली कार बन गई है। हुंडई क्रेटा ने पिछले महीने 47 पर्सेंट की ईयरली ग्रोथ के साथ कुल 15,276 यूनिट एसयूवी की बिक्री की।
जबकि ठीक 1 साल पहले फरवरी, 2023 में हुंडई क्रेटा ने 10,421 यूनिट एसयूवी की बिक्री की थी। इस दौरान हुंडई क्रेटा ने वेन्यू, एक्स्टर और वरना जैसी कारों को बिक्री में पीछे छोड़ दिया। आइए जानते हैं पिछले महीने हुई हुंडई इंडिया की कार बिक्री के बारे में विस्तार से।
यहां देखें टॉप–5 की लिस्ट
कार बिक्री की लिस्ट दूसरे नंबर पर 8,933 यूनिट बेचकर हुंडई वेन्यू रही। हालांकि, इस दौरान हुंडई वेन्यू की बिक्री में 11 पर्सेंट की गिरावट आई। वहीं, हुंडई एक्स्टर 7,582 यूनिट कार की बिक्री करके तीसरे नंबर पर रही।
कार बिक्री की इस लिस्ट में चौथे नंबर पर 5,131 यूनिट बेचकर i20 रही। इस दौरान i20 की बिक्री में 45 पर्सेंट की गिरावट देखी गई। जबकि पांचवें नंबर पर इस लिस्ट में 5,053 यूनिट कार की बिक्री करके हुंडई औरा रही। हुंडई औरा की बिक्री में इस दौरान सालाना आधार पर 9 पर्सेंट की गिरावट देखी गई।
सिर्फ 66 यूनिट बिकी हुंडई कोना
कार बिक्री की इस लिस्ट में छठे नंबर पर 49 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ 4,947 यूनिट बेचकर हुंडई ग्रैंड i10 Nios रही। जबकि बिक्री की इस लिस्ट में सातवें नंबर पर 1,680 यूनिट बेचकर हुंडई वरना रही।
बिक्री की इस लिस्ट में आठवें नंबर पर 1,290 यूनिट बेचकर हुंडई अल्काजार रही। जबकि नौवें नंबर पर इस लिस्ट में 157 यूनिट की बिक्री करके हुंडई टक्सन रही। वहीं, हुंडई कोना EV 66 यूनिट बिक्री के साथ लिस्ट में दसवें नंबर पर रही।
यहां देखें पूरी लिस्ट
1. Creta- 15,276
2. Venue- 8,933
3. Exter- 7,582
4. i20- 5,131
5. Aura- 5,053
6. Grand i10 Nios- 4,947
7. Verna- 1,680
8. Alcazar- 1,290
9. Tucson- 157
10. Kona EV- 66