Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

सिर्फ 800 रुपए मात्र डेली खर्च में मिल जाएगी Toyota की मिनी Fortuner, देगी 26km का शानदार माइलेज

दरअसल कंपनी अपने गाड़ियों को सेल्स बढ़ाने के लिए ग्राहकों की जबरदस्त आसान फाइनेंस प्लान कर रही है। कंपनी कई बैंको और लोन देने वाली संस्थाओं के साथ टाइअप करके ग्राहकों को कार खरीदने का सहुलियत प्रदान कर रही है।
सिर्फ 800 रुपए मात्र डेली खर्च में मिल जाएगी Toyota की मिनी Fortuner, देगी 26km का शानदार माइलेज 

नई दिल्ली, 17 सितम्बर, 2023 : कार मार्केट में इन समय जबरदस्त गाड़ियों की लॉन्चिंग होती जा रही है। जिससे ग्राहकों को अपने बजट में कार खरीदने का खास ऑप्शन मिल रहा है।अगर आप का भी मन टोयोटा फॉर्च्यूनर जैसी गाड़ियों का खरीदने का है, लेकिन कम बजट हैं तो परेशान ना हों क्योंकि यहाँ पर हम गजब की डिटेल्स लाए हैं।

मात्र 1 लाख डाउन पेमेंट और 800 रुपए मात्र डेली खर्च में टोयोटा फॉर्च्यूनर जैसे लुक डिजाइन वाली गाड़ी खरीदने का आसान फाइनैंस प्लान लाए है।

दरअसल कंपनी अपने गाड़ियों को सेल्स बढ़ाने के लिए ग्राहकों की जबरदस्त आसान फाइनेंस प्लान कर रही है। कंपनी कई बैंको और लोन देने वाली संस्थाओं के साथ टाइअप करके ग्राहकों को कार खरीदने का सहुलियत प्रदान कर रही है।

हाल ही में आया टोयोटा हाइराइडर का ( Toyota Hyryder CNG) वैरिएंट जो ग्राहकों द्वारा काफी पसंद किया गया है। वही टोयोटाa की एक प्रीमियम SUV नजर आती है। इसे लोगो द्वारा मिनी Fortuner भी कहा जा रहा है।

टोयोटा हाइराइडर सीएनजी कीमत

टोयोटा हाइराइडर सीएनजी दो वेरिएंट्स में आई है, इसके सीएनजी एसयूवी में Toyota Urban Cruiser Hyryder G CNG की कीमत 15.29 लाख रुपये और Toyota Urban Cruiser Hyryder S CNG की कीमत 13.23 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है।

टोयोटा हाइराइडर सीएनजी फाइनेंस प्लान

यदि आपका बजट नहीं है तो आप इसे 1 लाख रूपये देकर खरीद सकते है। जिसके बाद में बाकी की रकम पर आप को कार लोन मिल जाएगा जो बैंक के समय अवधि के अनुसार होगा। ये बैंक के द्धारा कार मिलने पर आप की 23,779 रुपए माह से EMI प्रारंभ हो सकती है।

टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर एस सीएनजी में इंजन और मालेज

टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर एस सीएनजी में Manual ट्रांसमिशन के साथ 1462 cc इंजन दिया गया है। यह 1462 cc इंजन 86.63bhp@5500rpm की पावर और 121.5nm@4200rpm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

वही टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर एस सीएनजी 26.6 km/kg का माइलेज देने में सक्षम है।

Share this story