नए लुक के साथ आ रही TVS की ये पुरानी बाइक, Splendor समेत इन बाइक्स को हो सकता है खतरा

टीवीएस समुराई में 125 सीसी का इंजन देखने को मिल सकता है। या एयरपोर्ट तकनीक पर काम करेगा जिसमें कई सारे फीचर्स भी दिए जाएंगे पावरफुल बाइक होने के कारण इसमें डिस्क ब्रेक का ऑप्शन भी मिल सकता है। 
TVS अपनी पुरानी बाइक को देगी नया लुक, Splendor को होगा ज्यादा खतरा
ऑटो डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

TVS New Bike : 21वीं सदी के शुरुआत में टीवीएस ने दुपहिया वाहन बनाना शुरू किया था। उससे पहले भी कंपनी सुजुकी के साथ मिलकर बाइकों का निर्माण किया करती थी। लेकिन जब कंपनी अपने दम पर बाइक बनाने लगी तो उसने एक बाइक लॉन्च की जिसमें भारतीय मार्केट में तहलका मचा दिया था।

यह बाइक टीवीएस समुराई थी इसमें 125cc का इंजन मिलता था जो काफी ज्यादा पावर जेनरेट करता था यही कारण है कि उसे समय के लोगों ने इसे खूब खरीदा। अब जब कंपनी नई बाइकों को लॉन्च करने का प्लान कर रही है तो उसमें टीवीएस समुराई का नाम भी जुड़ सकता है।

कंपनी से जुड़े लोगों का कहना है की कंपनी जल्द ही इस पर आधिकारिक घोषणा कर सकती है हालांकि टीवीएस समुराई को किस स्पेसिफिकेशंस के साथ लाया जाएगा इस पर किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं है।

यह तय है कि अगर इस बाइक को आज के समय लॉन्च किया जाता है तो इसमें कई आधुनिक फीचर्स देखने को मिल सकते हैं टीवीएस राइडर के फीचर्स काफी शानदार हैं और इस बाइक ने भारतीय बाजार में काफी सेल भी हासिल की है।

इसलिए कंपनी नई समुराई में भी यही सब फीचर दे सकती है इन फीचर्स में फ्यूल गेज डिजिटल ऑडोमीटर डिजिटल टेकोमीटर स्टैंड इंडिकेटर यस मोबाइल चार्ज डिजिटल ट्रिप मीटर इंजन ऑन ऑफ बटन के अलावा अन्य भी शामिल होंगे।

टीवीएस समुराई में 125 सीसी का इंजन देखने को मिल सकता है। या एयरपोर्ट तकनीक पर काम करेगा जिसमें कई सारे फीचर्स भी दिए जाएंगे पावरफुल बाइक होने के कारण इसमें डिस्क ब्रेक का ऑप्शन भी मिल सकता है। कंपनी के माइलेज को वह भी ध्यान रखेगी क्योंकि भारत में ऐसी बाइक काफी ज्यादा बिकती है।

अनुमान लगाए तो यह 50 से 60 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज दे सकती है और इसकी कीमत 90000 रुपए की एक शोरूम पर लॉन्च होगी।

इसके लांच होने से हीरो स्प्लेंडर और होंडा शाइन दोनों को काफी परेशानी हो सकती है। यह दोनों अपने सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग बाइक है यही मौका है कि टीवीएस से लांच कर पहले पायदान को हासिल कर सकती है।

Share this story