Upcoming Car May 2023: इस महीने एक साथ 4 कारें Market में देंगी दस्तक, होगा बड़ा धमाका

फिलहाल ये माना जा रहा है कि ये कार भी मई में ही डिलीवरी के लिए तैयार होगी. कार की शुरुआती कीमत 7.98 लाख रुपये एक्स शोरूम रखी गई है. 
Upcoming Car May 2023: इस महीने एक साथ 4 कारें Market में देंगी दस्तक, होगा बड़ा धमाका 

Maruti Suzuki Jimny : मारुति सुजुकी की पहली ऑफ रोडर एसयूवी जिम्नी को पहली बार कंपनी ने इंडिया में ऑटो एक्सपो 2023 के दौरान लॉन्च किया था. इसी के साथ कंपनी ने इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी थी. अब इस कार के मई में ही बाजार में उतरने की उम्मीद जताई जा रही है

.जिम्नी का इंडिया में 5 डोर मॉडल लॉन्च किया जाएगा. ये 1.5 लीटर के सीरीज पेट्रोल इंजन के साथ आएगा. कार में 5 स्पीड मैनुअल और ऑटो ट्रांसमिशन दिया जाएगा.

कार की कीमत को लेकर फिलहाल खुलासा नहीं किया गया है लेकिन माना जा रहा है कि ये 9.99 लाख रुपये से 13.99 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत में लॉन्च की जाएगी. इसका सीधा मुकाबला महिंद्रा की थार और फोर्स की गुरखा के साथ होगा.

MG Comet EV

मॉरिस गैराज कंपनी ने हाल ही में अपनी एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक कार को बाजार में लॉन्च कर दिया. ये टू डोर कार है और इसकी लंबाई टाटा की नैनो से भी कम है. इसे सिटी राइड के हिसाब से तैयार किया गया है.

टू डोर होने के बावजूद ये कार 4 सीटर है.फिलहाल ये माना जा रहा है कि ये कार भी मई में ही डिलीवरी के लिए तैयार होगी. कार की शुरुआती कीमत 7.98 लाख रुपये एक्स शोरूम रखी गई है. अब इसका सीधा मुकाबला टाटा की टियागो ईवी के साथ माना जा रहा है.

Tata Altroz iCNG

पहली बार दो सीएनजी सिलेंडर के कॉन्सेप्ट के साथ टाटा की अल्ट्रॉज आई सीएनजी को भी कंपनी लॉन्च करने जा रही है. टाटा की सबसे ज्यादा पॉपुलर हैचबैक में से एक अल्ट्रॉज के इस मॉडल की खासियत ये होगी कि सीएनजी सिलेंडर लगे होने के बाद भी कार के बूट स्पेस में कोई कमी नहीं आएगी.

अल्ट्रॉज के सीएनजी वेरिएंट को भी कंपनी मई में ही बाजार में उतारेगी. इस कार को भी पहली बार ऑटो एक्सपो 2013 के दौरान ही शोकेस किया गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कार में पहली बार इलेक्ट्रिक सनरूफ का ऑप्‍शन दिया जाएगा.

Kia Seltos Facelift

किआ कंपनी की मिड साइज एसयूवी सेल्टॉस का भी फेसलिफ्ट मॉडल मई में ही बाजार में उतरने की उम्मीद जताई जा रही है. इस कार में एक्सटीरियर डिजाइन के साथ ही इंटीरियर को भी पूरी तरह से बदल दिया जाएगा.

जानकारी के अनुसार किआ सेल्टॉस फेसलिफ्ट को नया इंफोटेनमेंट सिस्टम, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलने के साथ ही अलॉय व्हील का डिजाइन भी बदल दिया जाएगा. हालांकि कंपनी ने इसकी कीमत या लॉन्च डेट को लेकर फिलहाल कोई खुलासा नहीं किया है.

Share this story