Updated 2023 Range Rover Velar : मिलेंगे भर भर के प्रीमियम फीचर्स, जल्द ही शुरू होगी इसकी बुकिंग
नई दिल्ली, 17 सितम्बर, 2023 : देश में प्रीमियम कारों के लिए फेमस कंपनी जगुआर लैंड रोवर ने नई पेशकश कर दी है। जिससे मार्केट में वॉल्वो एक्ससी 90 और मर्सिडीज बेंज जीएलई क्लास के मुकाबला में अपडेटेड 2023 रेंज रोवर वेलार को ला दिया है।
इस कार के चाहने वाले ग्राहक जल्द से ही इसकी बुकिंग करा सकते हैं। हालांकि नई अपडेटेड 2023 रेंज रोवर के बारे में कीमत, लुक, डिजाइन और खासियतें के बारे में आप को जरुर जानना चाहिए।
दरअसल ने जगुआर लैंड रोवर (JLR) ने आधिकारिक तौर पर भारत में अपडेटेड 2023 रेंज रोवर वेलार को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमत भी होश उड़ाने वाली रखी है। वही अपडेटेड 2023 रेंज रोवर वेलार की 94.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत में लाया गया हैै।
अपडेटेड 2023 रेंज रोवर मे ऐसा है दमदार इंजन
कंपनी ने इस कार में दमदार इंजन दिया है, जिसमें रेंज रोवर वेलार दो इंजन ऑप्शन- 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल यूनिट मिलता है। यह इंजन 247 बीएचपी और 365 एनएम आउटपुट देता है। जबकि दूसरा 2.0-लीटर इंजेनियम डीजल यूनिट है जो 201 बीएचपी और 430 एनएम जनरेट करता है।
इसमें स्टैंडर्ड तौर पर 4WD आता है। कार को खास बनाते हुए कंपनी ने इसमें इलेक्ट्रॉनिक एयर सस्पेंशन भी दिया है, जिससे गाड़ी की ऊंचाई को 40 मिमी तक बढ़ा जाती है।
इस कार से ग्राहको अधिक से अधिक आंनद मिले इसके लिए वेलार में लैंड रोवर की पेटेंट टेरेन रिस्पांस सिस्टम ईसीओ, रेस्ट, ग्रास-ग्रेवल-स्नो, मड-रट्स, सैंड, डायनामिक और ऑटोमेटिक मोड मिलता है। कंपनी ने इसके कीमत में उतारा है, हालांकि ये कीमत हर कोई नहीं दे सकता है। तो वही प्रीमियम कार चाहने वाले ग्राहकों के लिए ये कीमत ज्यादा नहीं है।
रेंज रोवर वेलार के ऐसा हैं फीचर्स
रेंज रोवर वेलार में नया 11.4-इंच कर्व्ड टचस्क्रीन, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, वायरलेस चार्जिंग पैड, हीटिंग और वेंटिलेशन फ़ंक्शन के साथ पावर्ड फ्रंट सीटें, 360-डिग्री पार्किंग कैमरा 4-ज़ोन ऑटोमेटिक एसी जैसे बहुत से फीचर्स हैं।