इन कारों में मिलता है वेंटिलटेड सीट्स फीचर, पसीने की वजह से नहीं होगा आपका सफर ख़राब

Car with Ventilated Seats : देश के वाहन बाजार में कंपनियां आए दिन नई तकनीक पर आधारित अपनी कारों को लॉन्च करती रहती हैं। अब आपको कारों में ऐसे-ऐसे फीचर्स देखने को मिल जाएंगे। जो आपके ड्राइविंग एक्सपीरियंस को काफी बेहतर बना देंगे।
अगर वेंटिलटेड सीट्स फीचर की ही बात करें तो इस फीचर की मदद से ड्राइविंग के समय आपको कार में काफी कम्फर्ट मिलेगा। आज हम अपनी इस रिपोर्ट में आपको बाजार में मौजूद कुछ ऐसी पॉपुलर कारों के बारे में बताएंगे जिनमें कंपनियां वेंटिलटेड सीट ऑफर करती हैं।
इन कारों में लगाए गए हैं वेंटिलटेड सीट्स
– हमने अपनी इस लिस्ट में पहले नंबर पर Tata Nexon को रखा है। यह कंपनी की एक पॉवरफुल एसयूवी है। जिसमें आपको वेंटिलटेड सीट देखने को मिल जाते हैं।
– हमने अपनी इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर Skoda Slavia को रखा है। यह कंपनी की एक आकर्षक लुक वाली सेडान है। जिसमें आपको वेंटिलटेड सीट देखने को मिल जाते हैं।
– हमने अपनी इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर Skoda Kushaq को रखा है। यह कंपनी की एक पॉवरफुल एसयूवी है। जिसमें आपको वेंटिलटेड सीट देखने को मिल जाते हैं।
– हमने अपनी इस लिस्ट में चौथे नंबर पर Maruti Suzuki XL6 को रखा है। यह कंपनी की एक पॉवरफुल एमपीवी है। जिसमें आपको वेंटिलटेड सीट देखने को मिल जाते हैं।
– हमने अपनी इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर Kia Sonet को रखा है। यह कंपनी की एक पॉवरफुल एसयूवी है। जिसमें आपको वेंटिलटेड सीट देखने को मिल जाते हैं।
– हमने अपनी इस लिस्ट में छठे नंबर पर Kia Seltos को रखा है। यह कंपनी की एक पॉवरफुल एसयूवी है। जिसमें आपको वेंटिलटेड सीट देखने को मिल जाते हैं।
– हमने अपनी इस लिस्ट में सातवें नंबर पर हुंडई वर्ना (Hyundai Verna) को रखा है। यह कंपनी की एक पॉवरफुल एसयूवी है। जिसमें आपको वेंटिलटेड सीट देखने को मिल जाते हैं।