गणेश चतुर्थी के मौके पर यहाँ मिल रही Yamaha FZ बाइक और 125 Fi स्कूटर पर तगड़ी छूट, जाने ऑफर
नई दिल्ली, 20 सितम्बर, 2023 : यामाहा मोटर इंडिया (Yamaha Motor India) ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर 150cc FZ मोटरसाइकिल रेंज और 125 Fi हाइब्रिड स्कूटर पर खास ऑफर की घोषणा की है। खास ऑफर में तत्काल कैशबैक, कम डाउन पेमेंट और व्हीकल लोन पर कम ब्याज दर जैसे ऑफर शामिल हैं।
जापानी दोपहिया वाहन निर्माता ने घोषणा की है कि खास ऑफर पूरे महाराष्ट्र में 30 सितंबर तक वैलिड रहेगा, तो अगर आप महाराष्ट्र के रहने वाले हैं या आपके दोस्त-यार वहां रहते हैं और अगर बाइक खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यह मौका हाथ से मत जाने दीजिए। आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं।
ऑफर में कौन-कौन सी बाइक्स शामिल?
यामाहा मोटर इंडिया (Yamaha Motor India) ने कहा है कि यह खास ऑफर और फाइनेंशियल स्कीम उसकी 150 FZ मोटरसाइकिल रेंज और 125 Fi स्कूटर रेंज के लिए लागू हैं। ऑफर में ₹3,000 का तत्काल कैशबैक शामिल है। इसके अलावा ऑफर में ₹7,999 से शुरू होने वाला कम डाउन पेमेंट और दोपहिया वाहन लोन पर 7.99 प्रतिशत की कम ब्याज दर शामिल है।
150cc FZ रेंज और Fascino 125 Fi पर ऑफर
खास ऑफर और फाइनेंशियल स्कीम इस महीने के अंत तक वैलिड रहेंगी। कैशबैक और फाइनेंस ऑफर वर्तमान में मुंबई में यामाहा की 150cc FZ मॉडल रेंज और RayZR 125 Fi हाइब्रिड पर लागू हैं। ऑफर यामाहा की 150cc FZ रेंज और Fascino 125 Fi हाइब्रिड पर उपलब्ध हैं, तो अगर इनमें से कोई बाइक या स्कूटर खरीदना चाहता है, तो आंख बंद कर अभी खरीद लीजिए।
यामाहा का वर्तमान पोर्टफोलियो
यामाहा मोटर इंडिया के वर्तमान उत्पाद पोर्टफोलियो में चार FZ मोटरसाइकिलें शामिल हैं, जो FZ-X, FZS-Fi वैरिएंट 3.0, FZS-Fi वैरिएंट 4.0 और FZ-Fi वैरिएंट 3.0 हैं। वहीं, 125cc Fi हाइब्रिड स्कूटर रेंज में Fascino 125 FI हाइब्रिड, रे ZR 125 FI हाइब्रिड और रे ZR स्ट्रीट रैली 125 FI हाइब्रिड मॉडल शामिल हैं।