सिर्फ 30 हजार देकर घर ला सकते है TVS Sport, माइलेज से लेकर फीचर्स तक सब है धांसू

इस बाइक में कंपनी पॉवरफुल इंजन के साथ ही बेहतर राइडिंग अनुभव के लिए कई आधुनिक फीचर्स उपलब्ध कराती है। अगर आपका मन इस बाइक को खरीदने का है तो पहले इसके इंजन के बारे में जान लीजिए।
सिर्फ 30 हजार देकर घर ला सकते TVS Sport,  माइलेज से लेकर फीचर्स तक सब है धांसू
ऑटो डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

टीवीएस मोटर्स (TVS Motors) की टू व्हीलर मार्केट में कई बाइक्स और स्कूटर्स मौजूद हैं। जिनमें से आज हम इस रिपोर्ट में आपसे टीवीएस स्पोर्ट (TVS Sport) बाइक के बारे में बात करेंगे। कंपनी की ये बाइक अपने स्पोर्टी लुक के लिए मार्केट में पॉपुलर है।

इस बाइक में कंपनी पॉवरफुल इंजन के साथ ही बेहतर राइडिंग अनुभव के लिए कई आधुनिक फीचर्स उपलब्ध कराती है। अगर आपका मन इस बाइक को खरीदने का है तो पहले इसके इंजन के बारे में जान लीजिए।

TVS Sport बाइक का पॉवरफुल इंजन

कंपनी की स्पोर्टी लुक वाली बाइक टीवीएस स्पोर्ट (TVS Sport) में आपको एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित 109.7 सीसी का इंजन मिलता है। यह एक सिंगल सिलेंडर इंजन है और 4-स्ट्रोक के साथ आती है। इस बाइक में लगे इंजन की क्षमता 7350 आरपीएम पर 6.03kw का पावर और 4500 आरपीएम पर 8.7 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने की है।

इस बाइक में आपको 90 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड भी मिल जाती है। इसके कीमत की बात करें तो मार्केट में इसे 65 से 70 हजार रुपये की कीमत पर उतारा गया है। लेकिन इसके पुराने मॉडल को इससे काफी कम कीमत पर बेचा जा रहा है। इस रिपोर्ट में हम आपको कुछ वेबसाइट्स पर ऑफर किए जा रहे डील्स के बारे में बताएंगे।

आप सेकेंड हैंड टीवीएस स्पोर्ट (TVS Sport) बाइक को काफी कम कीमत में OLX वेबसाइट से खरीद सकते हैं। यहाँ पर इस बाइक के 2016 मॉडल को बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है। इसका कंडीशन बेहतरीन है और इसे 26,123 किलोमीटर तक चलाया गया है। इस बाइक की कीमत यहाँ पर 29,999 रुपये तय की गई है।

टीवीएस स्पोर्ट (TVS Sport) बाइक के 2017 मॉडल की बिक्री Droom वेबसाइट पर बहुत ही आकर्षक कीमत पर हो रही है। जबरदस्त कंडीशन में मौजूद यह बाइक 19,373 किलोमीटर तक चली है और बिक्री के लिए दिल्ली में मौजूद है। इस फर्स्ट ओनर बाइक को यहाँ से 34,000 रुपये में खरीद कर अपना बनाया जा सकता है।
 

Share this story