ड्राइविंग के दौरान ही हो जाएगा आपका मसाज, ड्राइविंग करके नहीं होगी कभी थकान

MG Gloster है जिसमें आपको ड्राइवर सीट में मसाज सीट मिल जाता है। जिससे ड्राइविंग के दौरान आपके शरीर की थकान खत्म हो जाएगी। इस प्रीमियम कार की कंपनी ने 38.08 लाख रुपये की एक्सशोरूम कीमत पर बाजार में उतारा है।
ड्राइविंग के दौरान ही हो जाएगा आपका मसाज, ड्राइविंग करके नहीं होगी कभी थकान

ऑटो डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

Cars With Massage Seats : अक्सर भाग-दौड़ भड़ी इस जिंदगी में लोगों के रेस्ट करने का समय नहीं होता है। ऐसे में आज हम अपनी इस रिपोर्ट में कुछ ऐसी कारों की जानकारी लेकर आएं हैं। जिसमे ड्राइविंग के दौरान ही आपका मसाज हो जाएगा और आपको आराम करने की भी कोई जरूरत महसूस होगी।

जी हाँ, इस रिपोर्ट आज हम मसाज सीट्स के साथ आने वाली कुछ बेहतरीन कारों के बारे में आपको बताएंगे।– पहले नंबर पर MG Gloster है जिसमें आपको ड्राइवर सीट में मसाज सीट मिल जाता है।

जिससे ड्राइविंग के दौरान आपके शरीर की थकान खत्म हो जाएगी। इस प्रीमियम कार की कंपनी ने 38.08 लाख रुपये की एक्सशोरूम कीमत पर बाजार में उतारा है।

– दूसरे नंबर पर Volvo 90 है जिसमें आपको फ्रंट सीट में मसाज की सुविधा मिल जाता है। इसके अलावा इसमें बैक की थकान मिटने के लिए 10 मसाज पॉइंट्स फीचर भी दिए गए हैं। इस प्रीमियम कार की कंपनी ने 67.90 लाख रुपये की एक्सशोरूम कीमत पर बाजार में उतारा है।

– तीसरे नंबर पर Audi A8 है जिसमें आपको सभी सीटों पर मसाज की सुविधा मिल जाती है। इस कार का केबिन काफी प्रीमियम है। कंपनी ने बाजार में इसे 1.29 करोड़ रुपये की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत पर पेश किया है।

– चौथे नंबर पर Mercedes Benz EQS है जिसमें आपको एडजेस्टेबल, वेन्टीलेटेड और मसाज सुविधा से लैस सीट्स मिल जाते हैं। इस कार का केबिन काफी प्रीमियम है। कंपनी ने बाजार में इसे 1.55 करोड़ रुपये की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत पर पेश किया है।

– पांचवे नंबर पर BMW 7 Series है जिसमें आपको सभी सीटों पर मसाज की सुविधा मिल जाती है। इस कार का केबिन काफी प्रीमियम है। कंपनी ने बाजार में इसे 1.70 करोड़ रुपये की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत पर पेश किया है।

इस कार में लगे सीट्स वेन्टीलेटेड, हीटिंग और मसाज फीचर के साथ आती हैं। इसके अलावा भी बाजार में कई अन्य कारें हैं। जिनमें आपको ये फीचर मिलता है।

Share this story

Around The Web