अगले साल एक साथ लॉन्च होंगी ये 5 कारें, बस थोड़ा सा कर लो इंतजार
भारतीय बाजार में कई नई कारें एंट्री को तैयार है। कुछ की टेस्टिंग फाइनल स्टेज में है। वहीं, कुछ को देश के बाहर पेश किया जा चुका है। ऐसे में आप भी अपने लिए नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तब एक बार इन अपकमिंग 5 कारों की लिस्ट जरूर देख लेना चाहिए।
इसमें 4 SUV और एक हैचबैक शामिल है। SUV में एक मॉडल इलेक्ट्रिक भी है। इन अपकमिंग कारों में हुंडई, मारुति, टाटा, किआ और महिंद्रा के मॉडल शामिल हैं। तो चलिए जल्दी से इन सभी कारों की लिस्ट पर एक नजर डाल लेते हैं।
1. Hyundai Creta Facelift
हुंडई अपनी मोस्ट पॉपुलर और सेलिंग SUV क्रेटा का फेसलिफ्ट मॉडल मार्च 2024 में लॉन्च करेगी। इसके डिजाइन की बात करें तो इसके फ्रंट फेशिया में रिफ्रेश लुक मिलेगा। इसके हेडलाइट्स, LED DRLs और ग्रिल डिजाइन में चेंजेस देखने को मिलेंगे।
पुराने मॉडल की तुलना में इसमें चौड़ी ग्रिल मिलेगी। फ्रंट लुक के एलिमेंट्स हुंडई एक्सटर और हुंडई सांता फे जैसी कारों से लिए जा सकते हैं। साइड प्रोफाइल पहले जैसा ही रहने की उम्मीद है। एलॉय व्हील भी मौजूदा मॉडल जैसे ही मिलेंगे। इसके रियर प्रोफाइल में अपडेटेड टेल लैंप, रिफ्रेश्ड टेलगेट डिजाइन और नया बंपर मिलने की उम्मीद है।
हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट में मौजूदा पेट्रोल और डीजल इंजन के ऑप्शन मिलते रहेंगे। हालांकि, 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन की जगह नया 1.5-लीटर टर्बो इंजन मिलेगा। ये 160 Ps की पावर और 253 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा।
वरना में यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DCT ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ आता है। फेसलिफ्ट में एक 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 115 Ps और 143.8 Nm आउटपुट जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल या इंटेलिजेंट वेरिएबल ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है।
इसका 1.5-लीटर डीजल इंजन 116 Ps और 250 Nm आउटपुट जनरेट करता है, जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है।
क्रेटा फेसलिफ्ट में ADAS टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा। हाल ही में सेल्टोस फेसलिफ्ट को भी ADAS लेवल 2 का अपडेट मिला है, जबकि होंडा एलिवेट में भी ADAS मिलेगा। सेल्टोस में ब्लाइंड स्पॉट कोलिजन वार्निंग, फॉरवर्ड कोलिजन अवॉइडेंस असिस्ट, रियर क्रॉस ट्रैफिक कोलिजन अवॉइडेंस असिस्ट, हाईवे ड्राइविंग असिस्ट और स्टॉप एंड गो फंक्शन के साथ नेविगेशन बेस्ड स्मार्ट क्रूज कंट्रोल जैसे ADAS फीचर्स मिलते हैं। क्रेटा फेसलिफ्ट में 360 सराउंड व्यू कैमरा भी मिलेगा।
2. Kia Sonet Facelift
किआ अपनी एंट्री लेवल SUV सोनेट का फेसलिफ्ट मॉडल 2024 के पहले क्वार्टर में लॉन्च कर सकती है। इस SUV के एक्सटीरियर की एकदम क्लियर फोटो सामने आ चुकी है। इस फोटो में इसका फ्रंट, बैक और साइड प्रोफाइल एकदम बढ़िया ओर साफ नजर आ रही है।
सोनेट फेसलिफ्ट में कंपनी ने कई कॉस्मेटिक चेंजेस किए हैं। अब ये मिनी सेल्टोस के जैसी हो गई है। किआ से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, ये सोनेट के चीनी मॉडल की फोटो हैं। भारतीय मॉडल इससे एकदम अलग होगा।
नई सोनेट फेसलिफ्ट को पहली बार देखने पर आप थोड़ा सा कन्फ्यूज हो सकते हैं। ये छोटी सेल्टोस की तरह नजर आती है। जिसमें मेन हेडलैंप डिजाइन को बिना बदलाव के कंटीन्यू किया गया है, लेकिन इसके साथ जुड़े हुए DRLs को नया ट्रीटमेंट दिया गया है। फ्रंट बंपर में भी मामूली सा अपडेट देखने को मिलता है। इसके एलॉय व्हील्स को भी डुअलटोन लुक दिया गया है। इसके चलते इसके एलॉय मौजूदा मॉडल की तुलना में ज्यादा अट्रैक्टिव नजर आते हैं।
इसकी साइड प्रोफाइल न्यू सेल्टोस फेसलिफ्ट से काफी मिलती नजर आती है। इसमें कनेक्टेड टेल-लैंप के साथ नया बंपर भी दिया है। इसमें नए बड़े रैपअराउंड टेल-लैंप दिए हैं। बैक साइड की बात करें तो इसे मौजूदा मॉडल की तुलना में ज्यादा अग्रेसिव लुक दिया गया है।
सोनेट फेसलिफ्ट के इंटीरियर की डिटेल फिलहाल सामने नहीं आई है, लेकिन इस बात का खुलासा हो चुका है कि ये नए अवतार में देखने को मिलेगा। इसमें नए कलर के साथ नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और सेंटर कंसोल मिलेगा।
3. Mahindra XUV300 Facelift
महिंद्रा अपनी सब 4-मीटर SUV XUV300 भी 2024 की शुरुआत में लॉन्च करेगी। इसके स्पाई शॉट्स के मुताबिक, इसमें नई हेडलाइट, सामने सी आकार के LED DRLs, कनेक्टेड LED स्ट्रिप के साथ नई टेल लाइट, नए एलॉय, बड़ी टचस्क्रीन और बहुत कुछ शामिल है।
इसके वीडियो को Auto Journal India के लिए वैभव निंभोरे ने शेयर किया है। टेस्टिंग के दौरान ये SUV पूरी तरह से व्हाइट रैप में नजर आई। वीडियो में कार की बैक, साइड प्रोफाइल, फ्रंट के साथ इंटीरियर की भी झलक देखने को मिली। कार के बड़े इन्फोटेनमेंट सिस्टम पर भी कवर चढ़ा हुआ नजर आया।
महिंद्रा XUV300 के फेसलिफ्ट वर्जन को बेहतर से बेहतरीन बनाने पर काम कर रही है। XUV300 में अभी सिंगल-पेन सनरूफ मिलती है। दूसरे कॉम्पटीरर भी अपनी गाड़ियों में सिंगल-पेन सनरूफ ही दे रहे हैं। ऐसे में XUV300 फेसलिफ्ट में पैनोरमिक सनरूफ मिलेगी। फिलहाल टाटा नेक्सन और किआ सोनेट में पैनोरमिक सनरूफ मिलने की संभावना नहीं है।
महिंद्रा XUV300 में पैनोरमिक सनरूफ मिलती है तब इसका असर कीमत पर भी होगा। ऐसे में यदि इसकी कीमत बहुत ज्यादा हो जाती है, तब कॉम्पटीटर को आगे निकलने का मौका मिल जाएगा। इसकी वजह ये है कि ज्यादातर OEMs के पास अपनी बड़ी कैपेसिटी वाली SUV के साथ पैनोरमिक सनरूफ का ऑप्शन मौजूद है। XUV300 फेसलिफ्ट की सेल को बढ़ाने और ग्राहकों तक इसकी पहुंच को आसान बनाने के लिए कंपनी को बहुत ही अग्रेसिव प्राइस टैग के साथ उतानना होगा।
4. Tata Punch EV
टाटा पंच माइक्रो SUV सेगमेंट में नंबर-1 कार बन चुकी है। इसका इलेक्ट्रिक मॉडल वैसे तो इसी साल लॉन्च होना था, लेकिन अब इसे 2024 की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा। इसमें गैसोलीन से चलने वाले पंच के समान 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक इलेक्ट्रिक सनरूफ और दो-स्पोक स्टीयरिंग व्हील देखने को मिल सकते हैं। इसके डिजाइन में सेंट्रोल कंसोल देखने को मिल सकता है, जिसमें ट्रेडिशनल गियर लीवर को रोटरी ड्राइव सेलेक्टर के साथ बदल दिया जाएगा। इसके अलावा, इसके टेस्टिंग के दौरान सामने आए फोटोज से पता चलता है कि इसमें 360-डिग्री कैमरा भी दिया जा सकता है।
टाटा अपने पोर्टफोलियो के दूसरे इलेक्ट्रिक व्हीकल की तरह पंच EV में जिपट्रॉन पावरट्रेन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर सकती है। जिसमें एक परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस मोटर और लिक्विड-कूल्ड बैटरी शामिल है। ये आगे के पहियों तक पावर पहुंचाएगी। हालांकि, बैटरी कैपेसिटी और इलेक्ट्रिक मोटर स्पेसिफिकेशन्स के बारे में अभी डिटेल सामने नहीं आई है।
रिपोर्ट्स की माने तो पंच EV में टियागो EV वाला पावरट्रेन मिल सकता है। जो 74bhp इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 19.2kWh और 61bhp इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 24kWh बैटरी पैक ऑप्शन देता है। यह लगभग 300KM की रेंज ऑफर करता है। भारतीय बाजार में पंच का सीधा मुकाबला MG कॉमेट EV और सिट्रोन eC3 जैसे मॉडल से होगा। इसके अलावा, हुंडई भी एक्सटर के इलेक्ट्रिक मॉडल की टेस्टिंग कर रही है। इनके बीच भी घमासान देखने को मिलेगा।
5. New-Gen Maruti Suzuki Swift
मारुति सुजुकी अपनी न्यू स्विफ्ट जापान मोबिलिटी शो 2023 में पेश कर चुकी है। न्यू स्विफ्ट अपग्रेडेड डिजाइन के साथ आएगी। इसके केबिन के अंदर और बाहर दोनों जगह कई नई टेक्नोलॉजी के साथ अपग्रेड किया गया अब इसके इंजन और कलर्स को लेकर भी जानकारी सामने आई है।
अब स्विफ्ट में नया इंजन मिल सकता है। माना जा रहा है कि नेक्स्ट जेनरेशन स्विफ्ट को अगले साल 2024 में लॉन्च किया जाएगा। सुजुकी ने इस जापानी-स्पेक कार में इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए एक नया OS, लेवल 2 ADAS, LED हेडलैंप और कई सेफ्टी फीचर्स के साथ फीचर्स लिस्ट को अपग्रेड किया है।
जापानी ऑटोमोबाइ कंपनी सुजुकी ने साफ किया है कि न्यू जनरेशन स्विप्ट में नया 1.2L तीन-सिलेंडर NA Z12E पेट्रोल इंजन K12C यूनिट की जगह लेगा। इसे बेहतर फ्यूल इफीशियंरी के लिए माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ शामिल किया जाएगा।
माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी MZ और MX ट्रिम्स में उपलब्ध होगी। जबकि XG ग्रेड एक गैर-हाइब्रिड है और अन्य की तरह इसमें केवल CVT ट्रांसमिशन मिलेगा। सभी 3 वैरिएंट को स्टैंडर्ड तौर पर फोल-व्हील-ड्राइव सिस्टम के साथ बेचा जाएगा। JDM-स्पेक नई स्विफ्ट लेटेस्ट सुजुकी कनेक्ट टेलीमैटिक्स और एक EPB (इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक) के साथ भी आएगी।
नई जनरेशन स्विफ्ट कुल 13 कलर्स ऑप्शन में आएगी। इसमें 9 सिंगल-टोन और 4 डुअ-टोन कलर्स शामिल होंगे। इसके कलर्स की बात करें तो इसमें मोनो-टोन शेड्स फ्रंटियर ब्लू पर्ल मेटैलिक, कूल येलो मेटैलिक, बर्निंग रेड पर्ल मेटैलिक, सुपर ब्लैक पर्ल, स्टार सिल्वर मेटैलिक, फ्लेम ऑरेंज पर्ल मेटैलिक, कारवां आइवरी पर्ल मेटैलिक, प्योर व्हाइट पर्ल और प्रीमियम सिल्वर मेटैलिक हैं।
डुअल-टोन कलर्स स्कीम में ब्लैक रूफ के साथ ब्लू, ब्लैक रूफ के साथ रेड, ब्लैक रूफ के साथ यलो और ब्लैक रूफ के साथ व्हाइट शामिल हैं।