Ration Card: खुशी से उछल पड़े राशन कार्डधारक, फ्री गेंहू, चावल और चीनी को लेकर हुआ दिल जीतने वाला आदेश

कोरोना वायरस संक्रमण काल से लेकर अब तक केंद्र व राज्य सरकारों ने गरीबों को फ्री राशन देकर पूरा लाभ पहुंचाने का काम किया है।
Ration Card: खुशी से उछल पड़े राशन कार्डधारक, फ्री गेंहू, चावल और चीनी को लेकर हुआ दिल जीतने वाला आदेश

कोरोना वायरस संक्रमण काल से लेकर अब तक केंद्र व राज्य सरकारों ने गरीबों को फ्री राशन देकर पूरा लाभ पहुंचाने का काम किया है। कुछ राज्यों में तो अभी भी फ्री राशन का फायदा दिया जा रहा है, जिससे लोगों के चेहरे पर काफी खुशी देखने को मिल रही है।

अगर आपका राशन कार्ड बना हुआ है तो फिर यह खबर आपके लिए बड़े ही काम की साबित होने जा रही है, जिसके लिए आप उत्तर प्रदेश के निवासी होने जरूरी हैं।

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार लोगों के लिए अभी भी खजाने का पिटारा खोले हुए है। सरकार ने दूसरे कार्यकाल के 100 द‍िन पूरे होने पर 15 करोड़ राशन कार्ड धारकों को बड़ा तोहफा दिया है। योगी सरकार 2.0 का गठन मार्च 2022 में हुआ था.

जुलाई के पहले हफ्ते में सरकार के 100 द‍िन का कार्यकाल पूरा होने पर मुफ्त राशन योजना को तीन महीने आगे बढ़ाने की घोषणा कर दी है। सरकार की ओर से की गई इस घोषणा के बाद यूपी के लोगों में खुशी की लहर है।

राशन कार्डधारकों को मिलेगा इतने किलो गल्ला

जानकारी के लिए बता दें कि, देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश के लोगों के ल‍िए योगी सरकार ने अंत्योदय योजना के तहत 30 जून तक मुफ्त राशन देने का ऐलान किया था। योजना के तहत कार्ड धारकों को 35 किलो राशन दिया जाता है। राशन में गेहूं, चावल, चीनी, दाल और नमक आद‍ि सबकुछ रहता है। राज्‍य सरकार की इस योजना के अलावा यूपी में पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत भी फ्री राशन दिया जा रहा है।

जानिए कब तक जारी रहेगा यह फैसला

यूपी की योगी सरकार ने दूसरे कार्यकाल के 100 द‍िन 4 जुलाई को पूरे कर ल‍िए हैं। ऐसे में मुफ्त राशन की योजना को 30 स‍ितंबर तक जारी रखने का न‍िर्णय ल‍िया गया है। सूत्रों के मुताबिक, सरकार मुफ्त राशन योजना को लंबे समय तक जारी रखने पर व‍िचार कर रही है।

Share this story