राज्यों ने बढ़ाया कर्मचारियों का डीए, जानिए मोदी सरकार कब लेने जा रही फैसला

राज्य सरकारों के इस फैसले को चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है। वहीं, दूसरी तरफ अब सबकी नजर मोदी सरकार पर है कि वह कब केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाने का ऐलान करती है
राज्यों ने बढ़ाया कर्मचारियों का डीए, जानिए मोदी सरकार कब लेने जा रही फैसला

देश के कई राज्यों ने त्योहार के मौके पर सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का फैसला किया है। इसमें गुजरात मध्य प्रदेश त्रिपुरा छत्तीसगढ़ शामिल है। वैसे बता दें इन सभी राज्यों में डेढ़ साल के अंदर विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।

राज्य सरकारों के इस फैसले को चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है। वहीं, दूसरी तरफ अब सबकी नजर मोदी सरकार पर है कि वह कब केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाने का ऐलान करती है।

वहीं 8वें वेतन आयोग के गठन पर फिलहाल कुछ भी कहना मुश्किल है क्योंकि मोदी सरकार ने साफ कर दिया है कि केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन बढ़ोतरी के लिए 8वें वेतन आयोग के गठन का सरकार के सामने कोई प्रस्ताव नहीं है।

हालांकि लोगों को निराश ना करते हुए केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशन धारकों को सरकार बड़ी सौगात दे सकती है। ऐसा माना जा रहा है कि सरकार त्योहारों के सीजन के दौरान केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी पर मुहर लगा सकती है।

बता दे केंद्र सरकार साल में दो बार केंद्र कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान करती है। महंगाई भत्ते में संशोधन एआईसीपीआई के आंकड़ों पर निर्भर करता है। जून माह के एआईसीपीआई के आंकड़े आ चुके हैं।

उसके मुताबिक महंगाई भत्ते में 4 से 5% की बढ़ोतरी होना तय माना जा रहा है।

कितना बढेगा DA :

एआईसीपीआई के आंकड़ों के मुताबिक महंगाई भत्ते में 5 फीसद की बढ़ोतरी तय मानी जा रही है। यदि ऐसा होता है तो केंद्रीय कर्मचारियों को 39 फ़ीसदी की दर से महंगाई भत्ते का भुगतान किया जाएगा।

इससे कर्मचारियों के वेतन में जबरदस्त इजाफा संभव है। केंद्र सरकार के इस फैसले से 4700000 कर्मचारियों और 6800000 पेंशन भोगियों को फायदा मिलेगा।

Share this story

Around The Web