क्या आप जानते हैं? ये सरकारी योजना बदल सकती है आपकी जिंदगी, बस आज ही खुलवा ले इसमें खता

PM Jan Dhan Yojana: देश के आर्थिक रुप से कमजोर लोगों के लिए सरकार समय-समय पर काफी सारी स्कीम को पेश करती है। पीएम जनधन योजना इसी में शामिल है।
इस स्कीम के तहत कोई भी जीरों बैलेंस खाता ओपन करा कर काफी सारे लाभ प्राप्त कर सकता है। इस स्कीम को खासतौर पर इस लिए पेश किया गया है। जिससे कि देश के हर वर्ग को बैंकिंग सिस्टम से जोड़ा जा सके।
पीएम जनधन योजना के तहत 28 अगस्त तक कुल 50 करोड़ से ज्यादा जनधन खाते ओपन किए गए हैं। वहीं इन खातों में कुल 2.03 लाख करोड़ रुपये जमा किए गए हैं। अगर आप भी इस स्कीम का लाभ उठाने की सोच रहे हैं तो हम आपको स्कीम की डिटेल के बारे में बताने जा रहे हैं।
पीएम जनधन खाता कौन ओपन करा सकता है
भारत में रहने वाला कोई भी शख्स पीएम जनधन खाता ओपन करा सकता है। लेकिन इस स्कीम को खासतौर पर उन लोगों के लिए पेश किया गया है, जो कि आर्थिक रुप से कमजोर हैं और अभी तक बैंकिंग सिस्टम से नहीं जुड़ पाए हैं।
इस खाते को आप बिना किसी बैलेंस यानि कि जीरो बैलेंस पर ओपन करा सकते हैं। इसके साथ में ही इस खाते में आपको मिनिमम बैलेंस मेंटेन न करने पर किसी तरह का जुर्माना नहीं देना होता है। इस खाते को ओपन कराने के लिए किसी भी आयु की लिमिट नहीं तय की गई है।
मिलती है ओवरड्राफ्ट की सुविधा
सरकार की इस स्कीम के तहत गरीब वर्ग को भी बैंकिंग सिस्टम से जुड़ने का मौका मिला है। सरकार अब किसी भी सरकारी स्कीम के पैसे सीधे डीबीटी के द्वारा लाभार्थियों के खाते में ट्रांसफर करती है।
ऐसे में उनको किसी भी सरकारी स्कीम का लाभ इस खाते से प्राप्त हो जाता है। इसके साथ में इस खाते की सहायता से सभी लाभार्थियों को इंश्योरेंस का भी लाभ प्राप्त हो रहा है।
वहीं अगर आपको इमरजेंसी में पैसों की जरूरत है तो आप खाते से ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी भी उठा सकते हैं। इस खाते को आप किसी भी बैंक में ओपन करा सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो और मोबाइल नंबर की जरुरत होगी।