सरकार ने लिया बड़ा फैसला, 15 करोड़ राशन कार्ड धारकों को होगा इससे लाभ

पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत गरीबों को फ्री में राशन दिया जाता है। राष्ट्रीय साद्य सुरक्षा अधिनियम के मुताबिक श्रम विभाग में रजिस्टर्ड सभी राशन कार्ड धारक और मनरेगा जॉब कार्ड धारकों और मजदूरों को हर एक यूनिट 5 किलों राशन मिलता है।
सरकार ने लिया बड़ा फैसला, 15 करोड़ राशन कार्ड धारकों को होगा इससे लाभ

नई दिल्ली, 17 सितम्बर, 2023 : अगर आप राशन कार्ड धारक हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद खास हो सकती है। आपको बता दें हाल ही में सरकार ने काफी बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले के बाद सरकार के द्वारा 15 करोड़ राशन कार्ड धारकों को काफी लाभ होगा।

सरकार के द्वारा पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत कार्डधारकों को सितंबर तक 5 किलो एक्स्ट्रा राशन देने का प्रावधान दिया था। इसके बाद इस स्कीम को आगे ले जाने की दिसंबर तक की मंजूरी मिल चुकी है। इसके तहत 2023 के अंत तक योजना का लाभ मिलता रहेगा।

150 मीट्रिक टन फ्री वितरित हुआ राशन

आपको बता दें राशन कार्ड धारकों को पीएम गरीब कल्याण अन्न स्कीम के तहत मंथली 5 किलो चावल मिलता है। अखिरी दिनों में गेंहू की जगह पर चावल का वितरण किया जा रहा है। सरकार ने जानकारी दी है कि बीते साल राज्य को लगभग 150 मीट्रिक टन राशन मुफ्त में वितरित किया गया था।

पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत गरीबों को फ्री में राशन दिया जाता है। राष्ट्रीय साद्य सुरक्षा अधिनियम के मुताबिक श्रम विभाग में रजिस्टर्ड सभी राशन कार्ड धारक और मनरेगा जॉब कार्ड धारकों और मजदूरों को हर एक यूनिट 5 किलों राशन मिलता है।

अब पात्र लोगों को होगा लाभ

वहीं सरकार गरीबी रेखा के आंकडों को बदलने जा रही है। इससे ये लगता है कि अब काफी लोग गरीबी रेखा से बाहर हो जाएंगे जिनके पास राशन कार्ड है। सरकार बहुत ही जल्द नई योग्यता मानदंडों को लागू कर फर्जी तरीकों से लाभ उठाने वालों पर कार्रवाई कर सकती है।

सरकार ने ये भी दावा किया है कि देश की सरकार 80 करोड़ लोग लाभ उठा रहे हैं। नई पात्रता के लागू होने के बाद ये संख्या काफी बदल जाएगी।

अपात्र लोगों को किया जाएगा लिस्ट से बाहर

वहीं सरकार ने बीड़ा उठाया है कि जितने भी अपात्र लोग हैं उनको लिस्ट से बाहर किया जाएगा। ये मीडिया की खबरों में दावा किया जा रहा है लेकिन स्पष्ट रुप से ऐसी कोई जानकारी नहीं दी गई है।

Share this story