सरकार इन लोगों को बिना गारंटी के दे रही 25 लाख तक का लोन, जाने कैसे करें आवेदन

नई दिल्ली, 12 सितम्बर , 2023 : केंद्र सरकार के द्वारा काफी सारी सरकारी स्कीम्स का संचालन किया जा रहा है। जिसमें राज्य सरकार भी अपनी कई सारी सरकारी योजनाओं से लोगों को लाभान्वित कर रही है। आपको बता दें यूपी सरकार युवााओं के लिए युवा स्वरोजगार योजनाओं के द्वारा युवा कामगारों को प्रेरित करता है।
दरअसल इसके द्वारा 25 लाख रुपये तक का लोन मिलता है। इसमें एससी, एसटी, ओबीसी और जनरल वर्ग के पुरुष और महिला आदि शामिल हैं। हम इस लेख में आज आपको ये बताने जा रहे हैं कि इस स्कीम का लाभ कैसे उठा सकते हैं।
आवेदन करने के लिए योग्यता
- आपको बता दें आवेदक यूपी का निवासी होना चाहिए।
- इसके साथ में 10वीं पास होना चाहिए।
- आवेदन करने वाले के परिवार से कोई सरकारी कर्मचारी न हो।
- आवेदक की आयु कम से कम 18 साल और अधिकतम 40 साल होनी चाहिए।
जरुरी दस्तावेज
वहीं अगर आप योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपके पास कुछ जरुरी दस्तावेज होने चाहिए। जिसमें पहचान पत्र, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र, बैंक डिटेल, राशन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो आदि शामिल है।
ऐसे उठाएं योजना का लाभ
- मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना का लाभ पाने के लिए पहले http://www.diupmsme.upsdc.gov.in नाम की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद सीएम स्वारोजगार स्कीम वाले ऑप्शन का चुनाव करना होगा।
- इसके बाद यहां पर दिए गए ऑप्शन पर रजिस्ट्रेशन पर जाना होगा।
- रजिस्ट्रेशन करने के बाद एक यूजर आईडी मिलेगी इसकी सहायता से लॉगिन करना है।
- इसके बाद जरुरी जानकारी को भरकर सबमिट वाले बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपका आवेदन सबमिट हो जाएगा।