Post Office Scheme : सिर्फ इतने साल के निवेश पर आप भी कमा सकते 2.5 लाख रुपये से ज्यादा का ब्याज

बता दें कि जो भी लोग एक गांरटी के साथ इनकम चाहते हैं और जोखिम के लि कम सहनशीलता रखते हैं तो उनके लिए पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग स्कीम सबसे शानदार ऑप्शन में से एक हैं। 
पोस्ट ऑफिस की शानदार स्कीम, सिर्फ 5 साल के निवेश पर मिलेंगे 2.5 लाख रुपये से ज्यादा का ब्याज

Post Office Scheme : सरकार के द्वारा कफी सारी स्मॉल सेविंग स्कीम चलाई जा रही हैं। जिनका लाभ लोगों तक पहुंचाया जा रहा है। जानकारी के लिए बता दें कि सरकार के द्वारा 1 अप्रैल 2023 से सभी छोटी सेविंग स्कीम के लिए ब्याज दरों में बदलावा किया गया है।

पीपीएफ (PPF) को छोड़कर सभी सेविंग स्कीम्स की ब्याज दरों में 10 से 70 बेस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी हुई है।बता दें कि जो भी लोग एक गांरटी के साथ इनकम चाहते हैं और जोखिम के लि कम सहनशीलता रखते हैं तो उनके लिए पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग स्कीम सबसे शानदार ऑप्शन में से एक हैं।

1 अप्रैल से सरकार के द्वारा 5 सालों की अलधि के साथ पोस्ट ऑफिस टीडी लोन पर ब्याज दर सालाना 7 से बढ़ाकर 7.5 फीसदी कर दिया गया है।वहीं निवेशक 1,2,3 या फिर 5 सालों के लिए पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट खाते (Investment in Post Office Time Deposit Account) में निवेश करने की सोच सकते हैं।

वहीं FD को मैच्योर होने के बाद एक और साल के लिए जारी रख सकते हैं। फिक्स डिपॉजिट अकाउंट के तहत मैक्सजिमम तीन व्यक्तियों वाले एकल और संयुक्त दोनों खातों को शामिल किया जा सकता है।

अकाउंट के शुरु करने के लिए 1 हजार रुपये की न्यूनतम जमा की आवश्यकता है और इसमें 100 रुपये के गुणक में भी जमा किया ाजा सकता है। बता दें कि पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट में निवेश की कोई सीमा नहीं है।

पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट की पात्रता

इस खाते को माता-पिता अपने 10 साल से अधिक के नाबालिक की तरफ से अकाउंट खोल सकते हैं।

माता-पिता अपने विकृत मस्तिष्क के शख्स की तरफ से खाता खोल सकते हैं

अधिकतम तीन वयस्क एक ज्वाइंट खाता खोल सकते हैं।

पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट कैलकुलेटर

यदि कोई स्कीम में 7.5 फीसदी की ब्याज दर से 5 साल के लिए 6 लाख रुपये तक का निवेश करता है तो उसे ब्याज में 2,69,969 रुपये और निवेश किए गए पैसे मिलाकर 8,69,969 रुपये मिल जाएंगे।

Share this story