Ration Card New Rules: राशन कार्डधारकों को झटका, अब इन्हे नहीं मिलेगा फ्री राशन और राशन कार्ड भी होगा रद्द

Ration Card New Rules: अगर आप राशन कार्डधारक है। तो ये खबर खास आपके लिए है। जानकारी के लिए बता दें कि सरकार के द्वारा तय शर्तों के मुताबिक राशन कार्ड के लिए नया नियम (Ration Card New Rules) बनाएं गए हैं।
Ration Card New Rules: राशन कार्डधारकों को झटका, अब इन्हे नहीं मिलेगा फ्री राशन और राशन कार्ड भी होगा रद्द  

इन नियमों के अनुसार, अगर राशन कार्डधारकों (Ration Card Holders) ने नियमों की अनदेखी की तो उनके लिए काफी मंहगा पड़ सकता है और इसको लेकर काफी जुर्माना (Ration Card Fine) लगाया जा सकता है। यहीं नहीं राशन कार्ड धारकों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही भी हो सकती है।

जानकारी के लिए बता दें कि कोरोना काल के समय सरकार के द्वारा गरीब परिवारों को फ्री में राशन देने की शुरुआत की थी। उस समय से शुरु ये व्यवस्था आज भी चल रही है। जिसका लाभ सभी परिवार उठा रहे हैं। लेकिन सरकार के मुताबिक, कुछ ऐसे राशन कार्डधारक है जो कि योजना के लिए पात्र नहीं हैं। वे इस स्कीम का लाभ नहीं ले सकते हैं। ऐसे में जो भी राशन कार्डधारक इस स्कीम का लाभ उठा रहे हैं। उनके राशन कार्ड को सरेंडर करने के लिए कहा गया है।

वहीं यदि कोई अपात्र शख्स राशन कार्ड को सरेंडर नहीं करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।राशन कार्ड ( Ration Card ) को लेकर नए नियम तय किए गए है ! दरअसल, कोरोना महामारी के दौरान सरकार ने गरीब परिवारों को मुफ्त राशन देना शुरू किया.

सरकार द्वारा शुरू की गई यह व्यवस्था आज भी गरीब परिवारों के लिए लागू है। लेकिन सरकार के संज्ञान में आया है कि कई राशन कार्ड धारक पात्र नहीं हैं और वे मुफ्त राशन का लाभ उठा रहे हैं। वहीं, योजना के पात्र कई राशन कार्ड धारकों ( Ration Card Holders ) को इसका लाभ नहीं मिल रहा है.

जानें क्या है नए नियम

अगर किसी के पास 100 वर्ग मीटर से ज्यादा का प्लॉट है, फ्लैट या घर, गांव में दो लाख से ज्यादा की इनकम और शहर में 3 लाख रुपये से ज्यादा की इनकम, घर में चार पहिया वाहन या ट्रैक्टर है वह राशन कार्डधारक इस स्कीम का लाभ नहीं उठा सकते हैं। ऐसे लोगों को अपने राशन कार्ड को तहसील या फिर DSO कार्यलय में सरेंडर करना होगा।

वहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अगर राशन कार्डधारक राशन कार्ड को सरेंडर (Ration Card Surrender) नहीं करते हैं तो ऐसे लोगों का राशन कार्ड रद्द कर दिया जाएगा। इसके साथ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यहीं नहीं लोग जो भी राशन ले रहे हैं उसकी वसूली की जाएगी।

देश के 80 करोड़ लोग उठा रहे योजना का लाभ

NFSA के मुताबिक इस समय देश के तकरीबन 80 करोड़ राशन कार्डधारक इस स्कीम का लाभ उठा रहे हैं इसमें ऐसे कई राशन कार्डधारक हैं जो कि आर्थिक रुप से कमजोर हैं। इन्हीं को ध्यान में रखकर सरकार स्कीम की शुरुआत की थी। इसके साथ ही NFSA कुछ नियमों में बदलाव करने जा रहे हैं। जिससे की जरुरतमंद लोग ही इस स्कीम का लाभ उठा सकें।

Share this story