जॉब करने के साथ साथ अगर PPF Account में भी जमा होता है पैसा, तो इन गलतियों को न करे नज़रअंदाज़

पीपीएफ स्कीम के द्वारा लोगों को 7.1 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा है। इस ब्याज की हर तिमाही समीक्षा की जाती है। वहीं पीपीएफ स्कीम में मिलने वाला ब्याज फिक्स नहीं होता है क्यों कि सरकार इसमें बदलाव करती रहती है।
जॉब करने के साथ साथ अगर PPF Account में भी जमा होता है पैसा, तो इन गलतियों को न करे नज़रअंदाज़
न्यूज डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

PPF Scheme : देश में काफी सारी लोग हैं जो कि नौकरी करने के साथ निवेश के लिए पीपीएफ खाते में भी पैसा लगाते हैं। पीपीएफ स्कीम के द्वारा लोग लॉ्ग टर्म सेविंग के लिए अच्छी खासी रकम पाने में सक्षम होते हैं।

अगर आप आप लॉन्ग टर्म निवेश करते हैं तो पीपीएफ की स्कीम में लोगों को काफी लाभ मिलता है। वहीं नौकरी पेशा लोगों के लिए ये भी स्कीम काफी खास होती है क्यों कि इस स्कीम में निवेश करने की काफी गारंटी रहती है।

बहराल लोगों को कुछ स्पेशल बातों का भी ध्यान रखना चाहिए। जिससे कि किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं। पीपीएफ स्कीम के द्वारा लोगों को 7.1 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा है।

इस ब्याज की हर तिमाही समीक्षा की जाती है। वहीं पीपीएफ स्कीम में मिलने वाला ब्याज फिक्स नहीं होता है क्यों कि सरकार इसमें बदलाव करती रहती है। वहीं कम से कम निवेश की बात करें तो इस स्कीम में निवेशक 500 रुपये से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं।

वहीं मैक्जिमम 1.5 लाख रुपये सालाना निवेश किया जा सकता है। लोगों को इसमें ये ध्यान देना होगा कि यदि इस फाइनेंशियल ईयर में 500 रुपये नहीं जमा करते हैं तो खाता बंद हो जाएगा। ऐसे में खाते के शुरु करवाने के लिए पेनाल्टी भी देनी होगी। ऐसे में लोग भूलकर भी 500 रुपये जमा नहीं करने की गलत न करें।

पीपीएफ स्कीम के द्वारा लोग टैक्स सेविंग भी कर सकते हैं और इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करते हुए धारा 80सी का इस्तेमाल कर 1.5 लाख रुपये तक की छूट प्राप्त कर सकते हैं।

पीपीएफ स्कीम के द्वारा लोग 15 सालों तक स्कीम में निवेश किया जा सकता है। लोगों को 15 सालों के बाद ही मैच्योरिटी की रकम प्राप्त होगी। वहीं यदि कोई शख्स 15 साल के बाद भी पीपीएफ खाते को चालाना चाहता है तो उसको 5-5 सालों के ब्लॉक में पीपीएफ खाते को आगे बढाना होगा।

Share this story