BOB से अब लोन पर मिलेगी बंपर छूट, शानदार कैंपेन का किया आग़ाज़
नई दिल्ली, 17 सितम्बर, 2023 : देश का सबसे बड़ा बैंक बैंक ऑफ बड़ोदा लोगों को काफी बड़ा तोहफा दे रहा है। बैंक ने इस प्योहार के सीजन में शुरु होने से पहले एक शानदार कैंपेन को शुरु किया है। ये कैंपेन 31 दिसंबर तक चलेगा।
इस कैंपेन के तहत बैंक अपने ग्राहकों को होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन, आदि पर भारीभरकम छूट देगा। यानि कि ग्राहक इस समय अपना घर और कार खरीदने के सपनें को पूरा कर पाएंगे। जानकारी के लिए बता दें बैंक ने अपने ग्राहकों की आर्थिक सेफ्टी को ध्यान रखते हुए 4 नए स्पेशल सेविंग खाता भी पेश किया गया है।
इसके अलावा बैंक ने अपने डेबिट और क्रेडिट कार्ड धारकों को फेस्टिव ऑफर और छूट देने के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स, ट्रैवल और फूड कंपनी के टॉप ब्रांडों के साथ में एग्रीमेंट किया है। चलिए बैंक ऑफ बड़ौदा के सभी नए लॉन्च हुई स्कीम के बारे में डिटेल से बताते हैं।
लोन पर मिलेगी बंपर छूट
इस त्यौहार के सीजन के दौरान बैंक अपने ग्राहकों को 8.40 फीसदी की दर से लोन देगा। वहीं बैंक अपने ग्राहकों को 8.70 फीसदी की दर से कार लोन पेश करेगा। बता दें कि बैंक होम और कार लोन पर प्रोसेसिंग फीस चार्ज नहीं करेगा।
वहीं बैंक 60 बीपीएस की छूट के साथ में ग्राहकों को 8.55 फीसदी की दर से एजुकेशन लोन, वहीं 80 बीपीएस के साथ में 10.10 फीसदी की दर से पर्सनल लोन पेश करेगा।
आरडी खाता हुआ लॉन्च
वहीं बैक के द्वारा पेश किए गए सेविंग खाते की बात करें तो इनमें बिना किसी मिनिमम बैलेंस के बॉब लाइट सेविंग खाता, 16 साल से 25 साल के विद्यार्थियों के लिए BOB सेविंग खाता, मेरा परिवार मेरा बैंक खाता और BOB पावर बैंक खाता अदि शामिल है।
इसके अलावा बैंक ने बीओबी एसजीपी भी पेश किया गया है। जो कि एक रेकरिंग आरडी खाता है।