आपके पीएफ खाते पर भी है साइबर ठगों की नजर, ऐसे रखें अपने पैसे को सुरक्षित

दरअसल ये दोनों ही बुजुर्ग लोग बड़े कॉर्पोरेट ऑफिस में काम करके रिटायर हुए थे। पुलिस ने बताया है कि बुजुर्ग महिला को एक दिन एक महिला ने फोन करके बताया कि उनके पति के पीएफ खाते में कंपनी ने 4 लाख रुपये करीब 20 साल पहले भेजा था।
आपके पीएफ खाते पर भी है साइबर ठगों की नजर, ऐसे रखें अपने पैसे को सुरक्षित
न्यूज डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

PF Account Update: अगर आप जॉब करते हैं तो आपकी सैलरी का कुछ हिस्सा पीएफ खाते में जमा हो जाता है। ये खबर आपके लिए बेहद जरुरी हो जाता है तो साइबर ठगों की नजर आपके इस पीएफ खाते पर भी हो। मुंबई पुलिस के सामने एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें एक बुजुर्गों को दंपत्ति ठगों ने करीब 4 करोड़ 35 लाख का चूना लगा दिया है।

साइबर ठग  कैसे लूट सकते हैं करोड़ों

दरअसल ये दोनों ही बुजुर्ग लोग बड़े कॉर्पोरेट ऑफिस में काम करके रिटायर हुए थे। पुलिस ने बताया है कि बुजुर्ग महिला को एक दिन एक महिला ने फोन करके बताया कि उनके पति के पीएफ खाते में कंपनी ने 4 लाख रुपये करीब 20 साल पहले भेजा था।

जो कि अब मैच्योर होकर करीब 11 करोब रुपये हो गए हैं। बुजुर्ग महिला का विश्वास जीतने के लिए ठग हो गया है फिर क्या था किसी न किसी के बहाने करीब 4 महीने में उस ठग महिला ने 4 करोड़ 35 लाख रुपये के करीब इस बुजुर्ग दंपत्ति से ऐंठ लिए हैं।

इसके बाद भी ठगों ने धमकी दी और पैसे नहीं दिए तो उनके सारे खाते फ्रीज कर दिए जाएंगे। इसके साथ में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट भी कार्रवाई करेगा। लेकिन अपनी जिंदगी भर की पूंजी गवाने के बाद इस बुजुर्ग दंपत्ति ने पुलिस में शिकायत की है।

रखें सावधानी

जानकारों की मानें तो व्यक्तिगत तौर पर इतनी बड़ी साइबर ठगी पहली बार हुई है। पुलिस का कहना है कि ठगों के झांसे में आकर पैसा मत दिजिए और शक होने पर फौरान पुलिस को शिकायत न करें किसी बदनामी या फिर वजह से ठगों का शिकार बनाएं पुलिस ने ये भी पता लगा रही है कि आखिर ठगों तक इन लोगों को इतनी सटीक जानकारी कैसे पहुंची पुलिस इन ठगी की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

Share this story