बेटी के उज्जवल भविष्य के लिए मंथली जमा करें 5,000 रूपए, बदले में मिलेगे पूरे 26 लाख
सरकार के द्वारा काफी सारी सरकारी स्कीम्स को संचालित किया जा रहा है। जिसमें सुकन्या समृद्धि योजना भी शामिल है। अगर आपकी बेटी है और उसकी आयु 10 साल की है तो उसके भविष्य को सुरक्षित करने के लिए इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम में आप कम से कम 250 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं।
एसएसवाई स्कीम में आप लगातार 15 सालों तक पैसा निवेश कर सकते हैं। जो 21 सालों में मैच्योर होती है। वहीं यदि आप इस स्कीम में हर महीने 5 हजार रुपये तक का निवेश करते हैं तो मौजूदा समय में एसएसवाई स्कीम में 8 फीसदी तक ब्याज दर के साथ में अच्छा खासा फंड जमा कर सकते हैं। और आने वाले समय में अपनी बेटी की सारी जरुरतों को पूरा कर सके हैं।
मंथली 5 हजार रुपये के निवेश पर मिलता है इतना रिटर्न
अगर आप एसएसवाई स्कीम में मंथली 5 हजार रुपये तक का निवेश करते हैं तो आपको सालाना 60 हजार रुपये तक का निवेश करना होगा। इसी तरह से 15 सालों तक 9 लाख रुपये जमा करने होंगे। वहीं 15 से 21 सालों के बीच में कोई निवेश नहीं करना होगा। लेकिन आपको इस रकम पर 8 फीसदी की दर से ब्याज प्राप्त होगा।
यदि एसएसवाई की कैलकुलेशन पर गौर करें तो आपके 9 लाख रुपये के निवेश पर 17 लाख 93 हजार 814 रुपये का ब्याज मिलता है। जो कि आपको कुल निवेश का डबल है। इसके बाद मैच्योरिटी पर 26 लाख 93 हजार 814 रुपये मिलेंगे।
यानि कि पूरा 27 लाख रुपये का फंड मिलेगा। यदि आप इसी साल से निवेश शुरु करते हैं तो 21 सालों के बाद 2044 में पूरा पैसा मिलेगा। इस रकम को आप अपनी बेटी की जरुरत के हिसाब से उसकी स्टडी या शादी में खर्च कर सकते हैं।
मिलता है टैक्स बेनिफिट
वहीं एसएसवाई स्कीम में ब्याज की समीक्षा तिमाही आधार पर होती है। इसमें आयकर अधिनियम के तहत धारा 80सी के तहत टैक्स बेनिफिट मिलता है। वहीं मैक्जिमम 1.5 लाख रुपये तक का टैक्स बेनिफिट मिलता है।
इस स्कीम के तहत आप केवल 2 बेटियों का खाता ओपन करा सकते हैं। यदि आपकी 2 बेटियां है और तीसरी या चौथी बेटी को योजना में लाभ नहीं मिलेगा। बहराल दूसरी लड़की जुड़वा हो तो तीसरी को लाभ मिलेगा।