PF खाते में आने लगा ब्याज का पैसा, EPFO ने दिया बड़ा तोहफा

आपको बता दें ईपीएफओ के द्वारा ईपीएफ खाताधारकों के खाते में ब्याज का पैसा क्रेडिट करना शुरु कर दिया गया है।
PF खाते में आने लगा ब्याज का पैसा, EPFO ने दिया बड़ा तोहफा 
न्यूज डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

EPF Interest Credit Date 2023: मोदी सरकार की तरफ से संगठित क्षेत्रों में काम करने वाले सभी कर्मचारियों के लिए काफी बड़ा तोहफा दिया गया है। जिसके बाद सभी के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही है।

आपको बता दें ईपीएफओ के द्वारा ईपीएफ खाताधारकों के खाते में ब्याज का पैसा क्रेडिट करना शुरु कर दिया गया है। इस फाइनेंशियल ईयर 2022 से 2023 के लिए सरकार के द्वारा पीएफ पर 8.15 फीसदी की दर से ब्याज दिया जाता है।

वहीं EPF पर ब्याज को लेकर PIB की तरफ से एक प्रेस रिलीज जारी की गई है, जिसें केंद्रीय लेबर और एम्पलॉयमेंट मिनिस्टर, भूपेंद्र यादलव की तरफ से कहा गया है कि EPFO टेक्नोलॉजी केंद्रीय संस्था बन रही है, इसके साथ में उन्होंने समय पर ब्याज को क्रेडिट होने को लेकर सतुष्टी जताई और कहा कि 24 करोड़ से ज्यादा लोगों के खाते में ब्याज जमा कर दी गई है।

जानें कैसे चेक करें पीएफ बैलेंस

जानकारी के लिए बता दें जब ब्याज का पैसा आपके खाते में क्रेडिट हो जाएगा तो ये पासबुक में दिखने लगेगा। आप आसानी से मैसेज, मिसकॉल, उमंग ऐप और EPFO की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।

उमंग ऐप से कैसे ईपीएफ बैलेंस चेक करें?

  • इसके लिए सबसे पहले उमंग ऐप को डाउनलोड करना होगा।
  • इसके बाद रजिस्ट्रएशन कर EPFO सर्विसेज में जाना होगा।
  • अब आपको व्यू पासबुक पर क्लिक करना होगा।
  • फिर इम्प्लॉय सेंटर सर्विस पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद नया पेज खुलेगा।
  • यहां पर आपको EPFO में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर जाना है और ओटीपी को दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपको पीएफ का बैलेंस दिखने लगेगा।

EPFO पोर्टल पर कैसे चेक करें पीएफ बैलेंस

  • इसके लिए सबसे पहले ईपीएफओ की ऑफिशियल वेबसाइट www.epfindia.gov.in पर जाना होगा।
  • इसके बाद अवर सर्विसेंज में जाकर फॉर इम्प्लॉय पर क्लिक करना है।
  • अब सर्विसेंज में जाकर मेंबर पासबुक पर क्लिक करना है।

मैसेज और मिस्ड कॉल से कैसे करें चेक

मैसेज से पीएफ बैलेंस पता करने के लिए पहले UAN रजिस्टर्ड मोबाइल से EPFOHO UAN ENG टाइप करना है। इसके बाद आपके पास मैसेज से EPFO का बैलेंस का मोबाइल मिल जाएगा। बता दें मैसेज में ENG का अर्थ इंग्लिश है। आपको किसी भी लेग्वेज की जानकारी के लिए उसको कोड दर्ज करना होगा।

मिस्ड कॉल से ईपीएफ का बैलेंस जानने के लिए UAN में रजिस्ट्ड नंबर से 011-22901406 नंबर पर मिस्ड कॉल करनी होगी।

Share this story