नुकसान से बचने के लिए नौकरी छोड़ते ही करले ये काम, EPFO ने जारी किया नया अपडेट
प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले अपने करियर ग्रोथ के लिए समय-समय पर नौकरी बदलते रहते हैं। कंपनी में नियोक्ता की तरफ से एक नया पीएफ खाता ओपन किया जाता है। बहराल इसको ओपन करते समय एक यूएएन नबंर की जरुरत होती है। अगर आप पीएफ खाताधारक हैं और आपके पास एक से ज्यादा खाते हैं तो आपको फौरन मर्ज करा लेना चाहिए।
चालू पीएफ खातों को मर्ज कराना बेहद ही आसान काम है। इसके लिए आपको कहीं भी भागदौड़ भी करने की जरुरत नहीं होती आप घर बैठे ही अपने पीएफ खाते को आसानी से मर्ज करा सकते हैं। ये इसलिए जरुरी हैं क्यों कि पीएफ खाते मर्ज होने के बाद उस पर मिलने वाला ब्याज काफी ज्यादा होगा।
काफी बार ऐसा होता है कि आप नई जॉब ज्वाइन करते हैं और आपना पुराना यूएएन नंबर देते हैं। इसके बाद आपका नया खाता पुराने खाते से नहीं जुड़ पाता है। इसका अर्थ है कि पुराने खाते में जमा पैसा नए खाते में जमा नहीं हो पाएगा।
ऐसे में पुराने फंड को नए खाते में जोड़ने के लिए पीएफ खाते को मर्ज करना आवश्यक है। इसके लिए आपको ईपीएफओ की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। ऐसे में पुराने फंड को नए खाते से ऐड करने के लिए पीएफ खाते को मर्ज करना बेहद जरुरी है।
इसके लिए आपको ईपीएफओ की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। यहां पर आपको सर्विसेज पर जाकर स्टेप बाय स्टेप कुछ जानकारी भरनी होगी।. चलिए जानते हैं कि पीएफ खाते को कैसे मर्ज करते हैं।
पीएफ खाते को कैसे मर्ज करें
- इसके लिए सबसे पहले ईपीएफओ की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.epfindia.gov.in/site_en/ पर जाना होगा।
- इसके बाद होम पेज पर जाकर My Account पर क्लिक करना होगा।
- अब आप माई अकाउंट पर खाता विवरण के तहत मर्ज खाते का चयन करना है।
- मर्ज खाते पर उन खातों की डिटेल देनी होगी जिनको आप मर्ज करना चाहते हैं।
- पूरी डिटेल भरने के बाद आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर वेरिफिकेश के लिए ओटीपी आएगा।
- अब आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जैसा कि आप ओटीपी नंबर डालेंगे। आपके पुराने पीएफ खाते में दिखने लगेंगे।
- अगर आपके EPFO खाते से काफी बैंक खाते जुड़े हुए हैं तो उनको आप अपने एक्टिव बैंक खाते के रूप में किसका इस्तेमाल करना चाहते हैं।
- इस जानकारी को भरने के बाद सेव करें और क्लोद पर क्लिक करें।
- अब आपका नया विलय किया गया है EPFO खाता बनाया जाएगा और वेरिफिकेशन होने के बाद एक्टिवेट हो जाएगा।