Google Pay यूजर्स को दे रहा 15,000 रुपये का लोन, फटाफट ऐसे करें आवेदन

 इसके लिए किसी भी ऑफस का चक्कर नहीं काटना होगा। कंपनी ने इन छोटे लोन्स को सैशे लोन नाम दिया है। यूजर्स को इस लोन का लाभ गूगल पे के द्वारा मिलता है।
Google Pay यूजर्स को दे रहा 15,000 रुपये का लोन, फटाफट ऐसे करें आवेदन 
न्यूज डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

दुनिया की सबसे बड़ी सर्च इंजन कंपनी गूगल ने लोगों के लिए काफी बड़ी सुविधा का ऐलान किया है। इसमें स्मॉल बिजनेस करने वाले लोगों को काफी लाभ देने का प्रयास किया जा रहा है। इसमें पेटीएम और भारतपे जैसी कंपनियों भी चुनौती मिल रही है।

गूगल इंडिया ने स्मॉल बिजनेस करने वालों की मदद के लिए गूगल पे ऐप के द्वारा लोन की सुविधा दे रहा है। इसके द्वारा छोटे व्यापारी 15 हजार रुपये तक का लोन ले सकते हैं।

इसके लिए कम पेपरवर्क की भी आवश्यकता होती है। वहीं सारा पेपरवर्क ऑनलाइन पूरा हो जाएगा। इसके लिए किसी भी ऑफस का चक्कर नहीं काटना होगा। कंपनी ने इन छोटे लोन्स को सैशे लोन नाम दिया है। यूजर्स को इस लोन का लाभ गूगल पे के द्वारा मिलता है।

आम लोगों के लिए लोन ही लोन

वहीं स्मॉल बिजनेस करने वालों को लोन प्रदान करने के लिए गूगल पे ने डीएमआई फाइनेंस के साथ में पार्टनरशिप पूरी की है। गूगल पे ने ईपेलेटर के साथ में पार्टनरशिप करते हुए व्यापारियों के लिए एक क्रेडिट लाइन एनेबल करने की सहुलियत दी है। मर्चेंट इसका उपयोग करते हुए सभी ऑनलाइन और ऑफलाइन मर्चेंट के पास में सामान पर्चेज कर सकते हैं।

कंपनी गूगल पे के डेटा का उपयोग करके लोगों को लोन दे रही है। इसके लिए गूगल पे बैंक औ NBFC के साथ में टाई अप किया है। देश में लोन सेक्टर काफी तेजी से बढ़ रहा है। बहराल गूगल इस सेगमेंट में जबरदस्त एंट्री करने जा रहा है।

जानें क्या है सैशे लोन

सैशे लोन एक प्रकार का स्मॉल लोन हैं। ये कम टेन्योर के लिए मिलता है। खासतौर पर इस प्रकार के लोन पहले से अप्रूव होते हैं। ये आपको काफी आसानी से मिल जाता है। ये लोन 10 हजार रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक का होता है।

इसका टेन्योर 7 दिनों से लेकर 12 महीने का होता है। इस प्रकार का लोन लेने के लिए या तो आपको कोई ऐप डाउनलोड करना होता है या फिर आप ऑनलाइन भी एप्लीकेशन कर सकते हैं। कुल मिलाकर इसमें दूसरे लोन की तरह ज्यादा प्रोसेसिंग करने की आवश्यकता नहीं होती है। गूगल ने इस लोन सुविधा को 2 शहरों में शुरु किया है। ये लोन वहीं लोग ले सकते हैं जिनकी इनकम 30,000 रुपये तक है।

गूगल लोन कैसे करें आवेदन

इसके लिए सबसे पहले गूगर पे फॉर बिजनेस ऐप ओपन करें। इसके बाद लोन वाले सेक्शन में जाएं और ऑफर पर टैब करें। यहां पर आपको जितना लोन चाहिए उसको सेलेक्ट करके गेट स्टार्ट पर क्लिक करना होगा।

वहीं क्लिक करने ही आप लेंडिंग पार्टनर की वेबसाइट पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे। इसके बाद गूगल खाते में लॉगिन करें। वहां पर अपनी पर्सनल डीटेल्स भी देनी होगी। इसके साथ में लोन की रकम तय करनी होगी और ये बताना होगा कि कितने समय के लिए लोन चाहिए।

इसके बाद आपको अपने फाइनल लोन ऑफर को रिव्यू करना होगा और लोन एग्रीमेंट को ईसाइन करना होगा। ये सब होने के बाद आपको कुछ केवाईसी दस्तावेजों जमा करने होंगे जिसमें आपका वेरिफिकेशन करना होगा।

इसके बाद ईएमआई का पेमेंट करने के लिए आपको सेटअप ईमेडेट या सेटअप नच पर क्लिक करना होगा। इसके बाद लोन के एप्लीकेश को सबमिट करना होगा जिसके बाद लोन आपको मिल जाएगा। अब आप माइलोन वाले सेक्शन में जाकर लोन को ट्रैक कर सकते हैं।

Share this story

Around The Web