Google Pay यूज़र्स को ऐसे मिलेंगे 15,000 रुपये, जानें कैसे उठाएं इस स्कीम का लाभ

दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी में शुमार गूगल लोगों के लिए एक शानदार सर्विस ले आया है। इस सर्विस में गूगल ने अपने पेमेंट ऐप सिस्टम गूगल पे ने आम आदमी की छोटी-छोटी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए सैशे लोन की पहल की है।
गूगल की इस नई पेशकश से छोटे बिजनेसमैन को आसानी से 15 हजार रुपये तक का लोन दिया जाएगा। इसकी खास बात ये है कि इसके लिए आपको कहीं भी बैंक के चक्कर नहीं लगाने होंगे। गूगल पे ने इस 15 हजार रुपये वाले लोन को सैशे लोन नाम दिया है।
जानें क्या है सैशे लोन
आपको बता दें सैशे लोन एक तरह का छोटा और प्री-अप्रूव्ड लोन होता है। इसका टैन्योर 7 दिनों से लेकर 12 महीने तक होता है। इसको लेकर गूगल ने ट्वीट कर जानकारी दी है और कहा है कि हमने अक्सर देखा है कि छोटे बिजनेस करने वाले लोगों को अक्सर लोन और आसान पुर्नभुगतान ऑप्शनों के साथ में कर्ज चुकाने के इच्छा रखते हैं
इसी आवश्यकता को पूरा करने के लिए गूगल पे और DMIFinance के साथ में सैशे लोन को शुरु किया जा रहा है। इसमें 15 हजार रुपये का लोन मिलेगा और इसे 11 रुपये की आसान सी किस्तों में चुकाया जा सकता है।
गूगल की ये सेवा उन लोगों के लिए काफी लाभदायक होगी जो कि हर रोज बिजनेस करके हर रोज के हिसाब से कर्ज का भुगतान करना चाहते हैं गूगल ने लोन देने के लिए 4 बैंक ICICI, HDFC, कोटक महिंद्र और फेडरल बैंक के साथ में करार किया है।
कैसे मिलेगा लोन का लाभ
- बहाल गूगल ने ये लोन सर्विस टियर 2 शहरों में शुरु की है। चलिए जानते हैं कैसे मिलेगा लोन का लाभ
- इसके लिए सबसे पहले गूगल पे बिजनेस वाले ऑप्शन पर जाना होगा।
- इसके बाद लोन के सेक्शन पर जाकर ऑफर्स पर टैब करें।
- अब आपको लोन की रकम डालकर नेक्स्ट पर क्लिक करें।
- इसके बाद लैंडिंग पार्टनर की साइट पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे।
- यहां पर केवाईसी सहित कुछ आसान से स्टेप्स को पूरा करने के बाद आपको लोन मिल जाएगा।