NPS की इस स्कीम में निवेश करने पर हर महीना मिलेगी मोटी पेंशन, जानें कैसे

इससे ग्राहकों को बंपर फायदा मिलता है। इसलिए आप भी यहां निवेश कर आप भी बंपर फायदा प्राप्त कर सकते हैं।
NPS की इस स्कीम में निवेश करने पर हर महीना मिलेगी मोटी पेंशन, जानें कैसे
न्यूज डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

देशभर में अब कई बढ़िया स्कीम चलाई जा रही हैं, जिसका लोगों को बंपर फायदा भी देखने को मिलता है। आपने देखा होगा कि प्राइवेट जगत में काम करने वाले लोग टैक्स सेविंग को लेकर कई तरह के कंफ्यूजन में रहते हैं जिससे तरह-तरह की बातें निकलकर सामने आती हैं।

इतना ही नहीं ज्यादातर देखने को मिलता है कि फरवरी और मार्च महीने में टैक्स के रूप में सैलरी से पैसे तक काट लिए जाते हैं। इसके बाद फिर लोगों के मन में सवाल उठता है कि कहां निवेश कर ठीक ठाक टैक्स सेविंग किया जा सकता है।

कर्मचारियों को 80C के तहत करीब डेढ़ लाख रुपयटे तक की छूट के बारे में बात करता है। इससे ज्यादा आपको कैसे बचाना है, यह जानने के लिए आपको हमारा आर्टिकल ध्यान से पढ़ना होगा, जिसके बाद किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी।

निवेश करने पर यहां मिलती है छूट

जानकर खुशी होगी कि सेक्शन 80C के तहत अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक के ही निवेश छूट की सीमा में आते हैं। इसमें जीवन बीमा प्रीमियम, डिफर्ड एन्युटी, PPF में योगदान, यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान केनेशनल सेविंग सर्टिफिकेट्स में निवेश, अप्रूव्ड डिबेंचर्स/शेयर्स/म्यूचुअल फंड्स में निवेश, 5 साल या उससे अधिक समय के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश, होम लोन के रिपेमेंट 80C के दायरे में आते हैं हैं।

इससे ग्राहकों को बंपर फायदा मिलता है। इसलिए आप भी यहां निवेश कर आप भी बंपर फायदा प्राप्त कर सकते हैं।

वहीीं, इन सबमें मैक्सिमम 1.5 लाख रुपये तक निवेश पर इनकम टैक्स की छूट पाने का काम कर सकते हैं। साथ ही निवेश कर आप तुरंत और इससे अधिक टैक्स बचाने का भी काम कर सकते हैं। आपने नेशनल पेंशन स्कीम के बारे में जरूर सुना होगा, जिसमें निवेश के कई फायदे मिल रहे हैं।

टैक्स बचाने के लिए NPS में निवेश क्यों जरूरी?

अगर आपको टैक्स बचाने है तो राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली में आप अधिकतम 50,000 रुपये का निवेश कर सकते हैं। आयकर कानून की 80CD(1B) धारा के तहत आप NPS में की जाने वाली बचत पर 80(C) के अतिरिक्त कर फायदा प्राप्त कर सकते हैं।

इसके साथ ही अगर आप एनपीएस में निवेश करते हैं तो इसमें 50,000 रुपये तक निवेश अलग से आयकर छूट की सीमा में आता है। 80C को मिलाकर 2 लाख रुपये तक के निवेश पर बंपर फायदा प्राप्त कर सकते हैं। इसपिए जरूरी है कि आप यह मौका हाथ से ना जानें दें।

प्राइवेट जॉब वाले भी तुरंत एनपीएस खाता खुलवाकर अपनी सैलरी कटने से बचा सकते हैं। टैक्स के अलावा भी एनपीएस एक शानदार रिटायरमेंट स्कीम मानी जाती है। इसमें नेशनल पेंशन स्कीम की शुरुआत जनवरी 2004 की हुई थी।

Share this story