बेटी के 21 साल का होते ही मिलेंगे 65 लाख रुपये, सरकार द्वारा चल रही इस स्कीम में करें निवेश

SSY में करें निवेश, बेटी के 21 साल का होते ही मिलेंगे 65 लाख रुपये, देखें डिटेलबता दें कि Sukanya Samriddhi Yojana में पहले  ब्याज दर 7.60 फीसदी थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 8 फीसदी कर दिया है। SSY में ब्याज दर हर तीन महीने में तय की जाती है। 
बेटी के 21 साल का होते ही मिलेंगे 65 लाख रुपये, सरकार द्वारा चल रही इस स्कीम में करें निवेश

Sukanya Samriddhi Yojana or SSY : सरकार द्वारा देश की बेटी और महिलाओं के लिए कई खास स्कीम चलाई जा रही है, जिनका मकसद बेटी और महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करना है।

ऐसे ही सरकार देश की बेटियों के लिए खास स्कीम चला रही है ताकि बेटी की शादी और पढ़ाई में होने खर्चे को लेकर परेशान होने की जरूरत न पड़े। इस स्कीम का नाम सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) है।

माता-पिता को बस Sukanya Samriddhi Acoount खुलवाना होगा और एक निश्चित रकम निवेश करनी होगी और बेटी जब 21 साल की होगी उसके खाते में पूरे 65 लाख रुपये आएंगे।

Sukanya Samriddhi Yojana में कितना मिलता है ब्याज

बता दें कि Sukanya Samriddhi Yojana में पहले  ब्याज दर 7.60 फीसदी थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 8 फीसदी कर दिया है। SSY में ब्याज दर हर तीन महीने में तय की जाती है।

आप अपनी 10 साल से कम उम्र तक की बच्ची का खाता बैंक या पोस्ट ऑफिस में खोलकर अच्छा खासा पैसा जमा कर सकते हैं।

1.5 लाख रुपये तक कर सकते हैं सालाना जमा

SSY योजना में सालाना कम से कम 250 रुपये और ज्यादा से ज्यादा 1.50 लाख रुपये तक जमा कर सकते हैं। इसमें बेटी की उम्र जैसे ही 18 साल होगी, वैसे ही कुल जमा का 50 फीसदी निकाल सकते हैं। वहीं जब बेटी 21 साल की होगी तो पूरा पैसा निकाला जा सकता है।

SSY योजना की अवधि 15 साल होती है। SSY में दो बेटियों का खाता खुलवाने की इजाजत मिलती है। हालांकि अगर घर में दूसरी बार दो जुड़वा बेटियां पैदा होती हैं तो तीन बेटियों का SSY खाता खोला सकता है।

SSY में इनकम टैक्स की धारा 80 c के तहत 1.5 लाख रुपये की टैक्स छूट होती है।

21 साल में मिलेंगे पूरे 64 लाख रुपये

अगर आप इस SSY में बेटी के नाम पर हर महीने 12500 रुपये जमा करेंगे तो 21 साल की होने पर मैच्योरिटी के समय करीब 65 लाख रुपये का फंड मिलेगा। इसमें ब्याज 8 फीसदी सालाना मिल रही है।

Share this story