बंद पॉलिसी शुरू करने पर LIC दे रही 30 फीसदी की छूट, ये है आखिरी तारीख

एलआईसी के द्वारा इसकी सारी जानकारी वेबसाइट पर दी गई है। कि इस अभियान को 1 सितंबर से 31 अक्टूबर तक चलाया जाएगा। 
बंद पॉलिसी शुरू करने पर LIC दे रही 30 फीसदी की छूट, ये है आखिरी तारीख 
न्यूज डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

LIC Policy Revival Campaign: देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी लोगों को मालामाल करने के लिए एक बंद पड़ी पॉलिसी को शुरु करने का प्लान बनाया है। इसके लिए एलआईसी ने एक अभियान शुरु किया है।

इसके द्वारा एलआईसी की ये कोशिश है कि प्रीमियम न भरने के कारण बंद हो चुकी पॉलिसी को दोबारा शुरु किया जाएगा। इसके द्वारा पॉलिसीधारक को पॉलिसी का पूरा लाभ और कवरेज दिया सके।
एलआईसी के द्वारा इसकी सारी जानकारी वेबसाइट पर दी गई है।

कि इस अभियान को 1 सितंबर से 31 अक्टूबर तक चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत यदि किसी शख्सी की एलआईसी पॉलिसी बंद पड़ी है तो उसको 4 हजार रुपये तक की छूट दी जाएगी।

कैसे शुरु करें एलआईसी की लैप्स्ड पॉलिसी

यदि कोई शख्स अपनी इश्योरेंस पॉलिसी का प्रीमियम समय पर नहीं जमा करता है तो इस पॉलिसी के नियम व शर्तों के मुताबिक इसको बंद कर दिया जाएगा। लेकिन एलआईसी के द्वारा लोगों को एक मौका दिया जा रहा है।

इस अभियान के द्वारा आसानी से बाकाया प्रीमियम जमा किया जा सकता है। बहराल इसके साथ में आपको बाकाया प्रीमियम पर ब्याज और अपने स्वास्थ्य की भी जानकारी देनी होगी।

LIC की बंद पड़ी पॉलिसी को शुरु करने के लिए अभियान के तहत लेट फीस पर छूट दी जा रही है। यदि आपके प्रीमियम का बाकी 1 लाख रुपये है तो आपको लेट फीस 30 फीसदी और मैक्जिमम 3 हजार रुपये की छूट देनी होगी। वहीं बाकी 1 लाख रुपये से लेकर 3 लाख रुपये तक है।

लेट फीस पर 30 फीसदी और मैक्जिमम 3500 रुपये की छूट दी जाएगी। इसके अलावा आप बाकी का 3 लाख रुपये और उससे भी ज्यादा है तो 30 फीसदी और मैक्जिमम 4 हजार रुपये तक की छीट दी जाएगी।

LIC Lapsed Policy शुरू करने में क्या करें

यदि आपकी एलआईसी पॉलिसी बंद हो गई है तो उसको फिर से शुरु करने की सोच रहे हैं तो आपको LIC एजेंट और ब्रांच से कॉन्टैक्ट करना होगा। इसके अलावा आप ज्यादा जानकारी के लिए LIC की ऑफिशियल वेबसाइट पर कॉन्टैक्ट करना होगा।

Share this story