Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

अब सबका होगा अपना पक्का घर, 11 लाख में सरकार देगी फ्लैट

डीडीए 32,500 फ्लैट्स के साथ अब तक सबसे बड़ी हाउसिंग स्कीम लेकर आ रही है. जिसमें तमाम कैटेगिरी के फ्लैट होंगे. लेकिन डीडीए का अतीत में एक्सपीरियंस कुछ खास नहीं रहा है. बीते 10 साल में 57,000 फ्लैट्स लेकर आई है. उसके बाद भी कई फ्लैट्स खाली पड़े हैं.
अब सबका होगा अपना पक्का घर, 11 लाख में सरकार देगी फ्लैट
न्यूज डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

अगर आप इस त्योहारी सीजन में एनसीआर के शहरों में खरीदने के लिए घर की तलाश कर रहे हैं तो थोड़ा वेट करिए. जल्द ही दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी अपनी अब तक की सबसे बड़ी हाउसिंग स्कीम लेकर आ रही है.

वैसे एनसीआर के शहरों के मुकाबले डीडीए के फ्लैट थोड़े महंगे जरूर हो सकते हैं, लेकिन आपका दिल्ली में घर होने का सपना पूरा हो सकता है. इस हाउसिंग स्कीम में डीडीए की ओर से 32500 फ्लैट लेकर आ रही है.

इनमें तमाम कैटेगिरी के फ्लैट होंगे. जिसमें ईडब्ल्यूएस, एलआईजी, एमआईजी, एचआईजी और सुपर एचआईजी के फ्लैट के साथ पेंट हाउस को भी शामिल किया गया है. पांच सालों से डीडीए के जग्जरी घरों का इंतजार किया जा रहा था. अब इस स्कीम की डेट का ऐलान कभी भी किया जा सकता है. इन तमाम फ्लैटों की लोकेशन नरेला, द्वारका और लोकनायक पुरम होगी. आइए आपको भी बताते हैं किस लोकेशन में कितने फ्लैट रखे गए हैं.

कितनी हो सकती है कीमतें 

जानकारी के मुताबिक डीडीए 32500 फ्लैटों में से 24000 फ्लैटों का निर्माण कर चुका है. बाकी 8500 फ्लैट्स का निर्माण अगले 6 महीनों में पूरा हो जाएगा.

ईडब्ल्यूएस फ्लैट के दाम 11 से 14 लाख रुपए होंगे. जबकि एलआईजी फ्लैट्स की कीमत 14 से 30 लाख रुपए होगी.

एमआईजी फ्लैट के दाम 1 करोड़ रुपए से शुरू होंगे. एचआईजी की कीमत की शुरुआत 2.50 करोड़ रुपये से होगी. सुपर एचआईजी फ्लैट की कीमत 3 करोड़ रुपए से शुरू हो सकती है.

किस लोकेशन पर कितने फ्लैट्स 

द्वारका सेक्टर 19बी में ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में 700 से ज्यादा, एमआईजी में 900 से ज्यादा, सुपर एचआईजी में 170 और पेंट हाउस के 14 फ्लैट्स रखे हैं.

नरेला में ईडब्ल्यूएस के 5000 से ज्यादा फ्लैट हैं. जबकि एमआईजी के 1900 से ज्यादा और एचआईजी के 1600 से ज्यादा फ्लैट हैं.

लोकनायक पुरम में बिक्री के लिए ईडब्ल्यूएस फ्लैट 200 से ज्यादा और एमआईजी में 600 से ज्यादा फ्लैट हैं.

द्वारका सेक्टर 14 में ईडब्ल्यूएस के 1000 से ज्यादा, एलआईजी में 300 से ज्यादा और एमआईजी के 300 से अधिक फ्लैट हैं.

यहां से भी ले सकते हैं जानकारी 

अगर आपको इस हाउसिंग स्कीम के बारे में ज्यादा जानकारी हासिल करनी है तो डीडीए कॉल सेंटर के नंबर 1800-110-332 पर संपर्क कर सकते हैं. इस स्कीम को फर्स्ट कम फर्स्ट सर्व तहत होगी. डीडीए की ऑफिशियल वेबसाइट https://dda.gov.in/ पर भी फ्लैट को बुक किया जा सकता है. वैसे डीडीए का अनुभव अतीत में कुछ खास नहीं रहा है.

डीडीए कई फ्लैट्स पहले ही स्कीम्स में बिक चुके हैं, लेकिन सभी खाली पड़े हैं. कई फ्लैट पूरी तरह से तैयार हैं, लेकिन बिक नहीं रहे हैं. बीते 10 साल में 57000 फ्लैट्स हाउसिंग स्कीम्स में लेकर आ चुकी है. ताज्जुब की बात तो ये है कि 15500 फ्लैट्स खरीदने के बाद सरेंडर कर दिए.

Share this story