NPS: इस सरकारी स्कीम में निवेश करने पर हर महीने मिलेगी 45 हजार रुपये की पेंशन, जाने कैसे
रिटायरमेंट के बाद हर किसी को रेगुलर इनकम की जरुरत होती है। ऐसे में हम आपके लिए एक शानदार स्कीम लेकर आए हैं। जिसकी सहायता से आप रिटायरमेंट के दौरान रेगुलर इनकम प्राप्त कर सकते हैं। वहीं ये निवेश स्कीम टैक्स सेविंग स्कीम भी है।
दअसल हम जिस स्कीम की बात कर रहे हैं उसकी नाम नेशनल पेंशन स्कीम है। इस स्कीम में मैक्जिमम 1.5 लाख रुपये तक की छूट मिलती है। इस स्कीम से आप ज्यादा से ज्यादा टैक्स सेव कर सकते हैं। वहीं एनपीएस स्कीम में जरुर सुना होगा। आज हम आपको इसमें निवेश करने के काफी सारे फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं।
एनपीएस में टैक्स बचाना क्यों है जरुरी
टैक्स बचाने के लिए एनपीएस में आप मैक्जिमम 50 हजार रुपये जमा कर सकते हैं। इनकम टैक्स अधिनियम के तहत आप 80सीडी के तहत आप एनपीएस में की जाने वाली सेविंग पर 80सी अतिरिक्तलाभ उठा सकते हैं।
यानि कि आप NPS में पैसा लगा सकते हैं तो फिर इसमें 50 हजार रुपये तक का निवेश कर इनकम टैक्स के दायरे में आएंगी। इस प्रकार से आप 80सी को मिलाकर कुल 2 लाख रुपये तक का निवेश कर टैक्स छूट प्राप्त कर सकते हैं।
NPS में बचा सकते हैं टैक्स
आप फौरन NPS में खाता ओपन कराकर बचा सकते हैं। यहीं नहीं टैक्स के अलावा भी NPS एक शानदार रिटायरमेंट स्कीम है। वहीं एनपीएस की शुरुआत जनवरी 2004 की गई थी। इससे पहले आप सिर्फ सरकार कर्मचारी में निवेश कर सकते थे।
लेकिन सालाना 2009 में इसे सभी कैटेगरी के लोगों के लिए ओपन किया जाएगा। यानि कि हर कोई इस स्कीम का लाभ उठा सकते हैं।
जानिए क्या है एनपीएस
टैक्स छूट के अलावा यदि आप रिटायरमेंट के बाद भी काफी बेहतरीन कमाई की खोज में है तो एनपीएस में खाता ओपन करा सकते हैं। ये खाता आप अपने नाम से फिर अपनी पत्नी के नाम से खोल सकते हैं। इस स्कीम में 60 साल की आयु पूरी होने के बाद एक मुश्तकैश और मासिक पेंशन प्राप्त कर सकते हैं। 60 साल के बाद आप किसी के ऊपर निर्भर नहीं रहेंगे।
कितना कर सकते हैं निवेश
वहीं इनकम के हिसाब से आप एनपीएस खाेते में मंथली या फिर सालाना पैसा निवेश कर सकते हैं। वहीं आप एनपीएस में 1 हजार रुपये महीने से भी निवेश की शुरुआत कर सकते हैं। जिसे आप 65 साल की आयु तक चला सकते हैं। एनपीएस निवेश पर 40 फीसदी की एन्युटी खरीदना जरुरी है। जबकि 60 फीसदी की राशि 60 साल के बाद एकसाथ पैसा निकाल सकते हैं।
क्या हैं फायदे
अगर आपकी आयु 30 साल है और आप एनपीएस खाते में मंथली 5 हजार रुपये निवेश करते हैं और निवेश 30 सालों तक जारी रख सकते हैं। इसका अर्थ है कि आप 60 साल के हैं। उस निवेश पर 10 फीसदी रिटर्न के साथ में 60 साल की आयु में आपके खाते में 1.12 करोड़ रुपये हो जाएंगे।
नियम के अनुसार, 60 साल होते ही आपको एकसाथ 45 लाख रुपये कैश मिलेगा। इसके अलावा मंथली 45 हजार रुपये की पेंशन मिलेगी। बता दें निवेशकों के 30 साल होने पर 18 लाख रुपये का निवेश करना होगा। इसमें 10 फीसदी के हिसाब से रिटर्न मिलता है।
कब खुलवा सकते हैं एनपीएस खाता
बता दें इस स्कीम में देश का कोई भी 18 साल से 65 साल का नागरिक खाता ओपन करा सकता है। अगर आप एनपीएस में खाता ओपन कराते हैं तो आपको मैच्योरिटी में 60 फीसदी की दर से पैसा मिलता है। 60 साल होने के बाद कोई भी शख्स एनपीएस में कुल जमा रकम से 60 फीसदी की रकम बिना किसी टैक्स के निकाल सकते हैं।