NPS: इस सेविंग स्कीम के तहत अब हर महीने मिलेगी पेंशन, जाने स्कीम की डिटेल्स

सरकार ने इस स्कीम की नीव 2009 में रखी थी। इसके बाद सरकार के द्वारा काफी सारे संशोधन किए गए थे। इस स्कीम को पीएफआरडी के द्वारा संचालित किया जाता है।
NPS: इस सेविंग स्कीम के तहत अब हर महीने मिलेगी पेंशन, जाने स्कीम की डिटेल्स 
टेक डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

NPS Scheme: रिटायरमेंट के बाद पैसा जमा करना काफी कठिन काम होता है। इसके लिए सरकार ने खास तौर पर एनपीएस नाम की स्कीम शुरु की है। ये सरकारी स्कीम लोगों को रिटायरमेंट के बाद आर्थिक मदद करने के लिए शुरु की गई है।

सरकार ने इस स्कीम की नीव 2009 में रखी थी। इसके बाद सरकार के द्वारा काफी सारे संशोधन किए गए थे। इस स्कीम को पीएफआरडी के द्वारा संचालित किया जाता है। ये एक लॉग टर्म सेविंग स्कीम है। इसमें आप अपने हिसाब से पैसा निवेश कर सकते हैं।

एनपीएस देती है पेंशन का लाभ

एनपीएश स्कीम रिटायर्मेंट के समय पेंशन देती है। इसके अलावा इस स्कीम में छोटा सा निवेश कर सकते हैं। बहराल ये सरकारी स्कीम एक फिक्स पेंशन देने की गारंटी नहीं देती है। इस स्कीम को सरकारी कर्मचारियों को उनकी नौकरी के समय अपने पेंशन खातों में लगातार पैसा डालने के लिए मोटिवेट करने के लिए शुरु किया गया है।

रिटायरमेंट के समय निकाल सकते हैं पैसा

एनपीएस स्कीम से रिटायरमेंट के समय जमा किया गया सारा पैसा निकाल सकते हैं। वहीं बाकी की रकम मंथली किस्त के तौर पर जमाकर्ता को दी जाती है। इस कारण से लोगों की कमाई उनके रिटायरमेंट के बाद भी होती रहती है। इस स्कीम को दो लेवल में बांटा गया है। जिनके नाम टियर-1 औऱ टियर-2 हैं। इन दोनों खातों से रिटायरमेंट के बाद आसानी से पैसा निकाला जा सकता है।

मिलता रहता है टैक्स बेनिफिट

एनपीएस स्कीम की सबसे अहम बात ये है कि इस स्कीम में जमाकर्ताओं को टैक्स बेनिफिट भी मिलता है। एनपीएस स्कीम इनकम टैक्स की धारा 80सीसीडी की तरह निवेशकों को उनके इनवेस्टमेंट पर 1.5 लाख रुपये तक का बेनिफिट मिलता है। एनपीएस कॉपर्स का 60 फीसदी निकालने पर ये टैक्स फ्री हो जाती है। वहीं ब्याज की बात करें तो सालाना 9 से 12 फीसदी तक लाभ होता है।

Share this story