Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

PNB की इस स्कीम में करें मंथली 5,000 रुपये का निवेश, मिलेगी 68 लाख की रकम

पीएन ने ट्वीट कर बताया कि एनपीएस में पैसा लगाकर रिटायरमेंट के बाद आरान से जिंदगी गुजार सकते हैं। बैंक ने ये भी कहा कि काफी अट्रैक्टिव रिटर्न भी मिलता है। ये पेंशन फंड्स और निवेश का ऑप्शन भी है।
PNB में खुलवाएं ये खाता, मंथली 5,000 रुपये का निवेश देगा 68 लाख की रकम
न्यूज डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

PNB NPS : हर कोई चाहता है कि उसका बुढ़ापा आराम से कटे और किसी भी तंगी का सामना न करना पड़े। ऐसे में यदि आप सही से प्लान नहीं करते हैं तो ये सपना सपना ही रह जाता है। अगर आप भी बेहतरीन कल के लिए प्लान कर रहे हैं तो एक सरकारी बैंक आपकी मदद कर रहा है।

दरअसल हम बात कर रहे हैं पीएनबी की, जो कि लोगों को नेशनल पेँशन सिस्टम खाता ओपन करने की सुविधा दे रहा है। एनपीएस एक ऐसी स्कीम है जिसके तहत अपने बुढ़ापे के लिए पैसे का इंतजाम किया जाता है।

एनपीएस एक सरकारी पेशन स्कीम है। इसमें निवेशकों को टैक्स बेनिफिट मिलता है। इस स्कीम को सरकार के द्वारा 2004 में शुरु किया गया था। वहीं बाद में सभी कैटेगरी के लिए ओपन कर दिया गया था।

पीएन ने ट्वीट कर बताया कि एनपीएस में पैसा लगाकर रिटायरमेंट के बाद आरान से जिंदगी गुजार सकते हैं। बैंक ने ये भी कहा कि काफी अट्रैक्टिव रिटर्न भी मिलता है। ये पेंशन फंड्स और निवेश का ऑप्शन भी है।

इसमें निवेश कर सेक्शन 80सीसीडी के तहत 50 हजार रुपये की एक्स्ट्रा छूट मिलती है। ये सेक्शन 80C के 1.50 लाख रुपये के अलावा छूट है।

ऐसे ओपन कराएं ईएनपएस खाता

NPS खाता ओपन कराने के लिए सबसे पहले PNB की ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉगइन करें। ऑनलाइन सब्सक्राइबर्स रजिस्ट्रेशन पेज पर न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक कर लें। अपना वर्चुअल ID नंबर डालकर रजिस्टर्ड नंबर पर OTP प्राप्त करें।

एकनॉलेजमेंट नंबर जेनरेट कर व्यक्तिगत जानकारी भरें। जानकारी डालने के बाद PRAN नंबर प्राप्त कर लॉग इन करें। एनपीएस में निवेश के लिए कम सम कम आयु सीमा 18 साल की है। जबकि मैक्जिमम आयु 60 साल है।

एक साथ मिलेंगे 68 लाख रुपये

एनपीएस में हर महीने 5,000 रुपये 30 सालों तक निवेश करते हैं। ये कुल योगदान 30 सालों में 18 लाख रुपय हो जाता है। इस निवेश में अनुमानित रिटर्न 10 फीसदी है।

जो कि कुल राशि 1.13 करोड़ रुपये का एन्युटी की खरीद 40 फीसदी है। वहीं इसमें संभावित एन्युटी रेट 8 फीसदी टैक्स बेनिफिट मिलता है।

मैच्योरिटी में आपको 60 फीसदी राशि मिलती है। जो को 60 सालों में पेंशन 30 हजार 391 रुपये हर महीने हो जाएगी। इसके बाद एकमुश्त कैश के रूप में 68.37 लाख रुपये होगी।

Share this story