आसानी से चाहिए आपको लोन, तो Post Office की इस स्कीम में खुलवाएं अपना खाता, जानें नियम

जानकारी के लिए बता दें लोन की रकम पर ब्याज 2 फीसदी प्लस आरडी खाते पर लागू आरडी ब्याज दर के रूप में लागू होगा। वहीं ब्याज की गणना पैसों की निकासी से पुनर्भुगतान की तारीख तक किया जाएगा।
Post Office की इस स्कीम खुलवाएं खाता, आसानी से मिल जाएंगा इतना लोन, जानें नियम
न्यूज डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

Post Office RD Scheme : अगर आप किसी खास स्कीम की खोज कर रहे हैं जिसमें छोटा सा निवेश करने पर एक बड़ा फंड तैयार हो जाए। ऐसे में पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम एक सही ऑप्शन हो सकती है। पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम एक 5 सालों में निवेश वाली स्कीम है।

मौजूदा समय में 6.7 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है। लेकिन क्या आपको लगता है कि पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम पर निवेशक को लोन की भी सुविधा मिलती है।

अगर अचानक से पैसों की जरुरत हो और आपको कोई भी रास्ता नहीं मिल रहा है तो आप अपनी स्कीम को तुड़वाने की बजाय पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम से लोन ले सकते हैं और अपने पैसों की जरुरतों को पूरा कर सकते हैं। फटाफट जानें लोन पर क्या नियम है।

जानें कब मिलता है लोन

बता दें पोस्ट ऑफिस की 5 सालों वाली आरडी स्कीम में यदि आप लगातार 12 किस्त जमा कर देते हैं तो आपको लोन की सुविधा मिलने लगती है। यान िकि ये सेविधा लेने के लिए आरतो कम से कम एक साल तक पैसा जमा करना होगा।

एक साल के बाद आप अपने खाते में जमा रकम का 50 फीसदी तक पैसा लोन पर ले सकते हैं। लोन पर ली गई राशि का भुगतान एकसाथ या समान मासिक किस्तों पर किया जा सकता है।

क्या होती है ब्याज दर

जानकारी के लिए बता दें लोन की रकम पर ब्याज 2 फीसदी प्लस आरडी खाते पर लागू आरडी ब्याज दर के रूप में लागू होगा। वहीं ब्याज की गणना पैसों की निकासी से पुनर्भुगतान की तारीख तक किया जाएगा।

अगर आप लोन लेने के बाद समय पर नहीं चुकाते हैें तो आरडी के मैच्योर होने पर इसमें लोन की रकम ब्याज सहित काट ली जाएगी। पोस्ट ऑफिस आरडी पर लोन की सुविधा उठाने के लिए पासबुक के साथ में एप्लीकेशन फॉर्म फिलकर पोस्ट ऑफिस में जमा करना होगा।

पोस्ट ऑफिस आरडी में होने वाले लाभ

पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम की शुरुआत 100 रुपये से की जा सकती है। ये एक ऐसी राशि है जिसको कोई भी शख्स आसानी से बचा सकता है। इसमें अधिकतम निवेश करने की सीमा नहीं होती है।

पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में कंपाउंडिंग ब्याज का लाभ मिलता है। ब्याज की गणना हर तिमाही पर होती है। ऐसे में ब्याज के तौर पर आपको 5 सालों में अच्छा खासा लाभ मिलता है।

पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम में एक शख्स कितने भी खाते ओपन करा सकता है। इसमें सिंगल के अलावा 3 शख्स तक ज्वाइंट खाता ओपन करा सकता है। बच्चे के नाम भी खाता खुलवाने की सुविधा मिलती है।

इस स्कीम में निवेश किया गया पैसा 5 साल में मैच्योर होता है। वहीं 3 साल के प्री-मैच्योर क्लोजर किया जा सकता है। इसमें नॉमिनी की भी सुविधा मिलती है। इसके अलावा मैच्योरिटी के बाद स्कीम को 5 सालों के लिए एक्स्टेंड किया जा सकता है।

Share this story