PMKSNY Update: 12 करोड़ किसानों को बड़ी खबर, जानें कब आएगी 2,000 की किस्त

केंद्र सरकार (Central Employee) की अगली किस्त का इंतजार सभी किसान कर रहे हैं. सरकार अभी तक पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत 2,000 रुपये की 18 किस्तों में 36,000 रुपये का ट्रांजैक्शन कर चुकी है. 
PMKSNY Update: 12 करोड़ किसानों को बड़ी खबर, जानें कब आएगी 2,000 की किस्त
PMKSNY Update: 12 करोड़ किसानों को बड़ी खबर, जानें कब आएगी 2,000 की किस्त

पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) से जुड़े कृषक अब बड़े ही इत्मीनान से अगली किस्त का इंतजार कर रहे हैं. क्या आफको पता है कि इस योजना से जुड़े लोगों को अगली किस्त का फायदा कब मिलेगा. अगर नहीं पता तो जान लीजिए. केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) अगली यानी 19वीं किस्त ((19th installment) के 2,000 रुपये फरवरी की 7 तारीख तक जारी कर सकती है, जो किसी बड़े तोहफे की तरह होगी.

किस्त का पैसा आप आराम से ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. बैंक जाकर भी स्टेटमेंट देख सकेंगे. हालांकि, केंद्र सरकार (Central Employee) ने अभी किस्त की राशि भेजने की तारीख पर किसी तरह की मुहर नहीं लगाई है. मीडिया रिपोर्ट्स में इस तरह का दावा किया जा रहा है, जो किसी बड़े तोहफे की तरह है.

सरकार अब तक भेज चुकी 18 किस्तें

केंद्र सरकार (Central Employee) की अगली किस्त का इंतजार सभी किसान कर रहे हैं. सरकार अभी तक पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत 2,000 रुपये की 18 किस्तों में 36,000 रुपये का ट्रांजैक्शन कर चुकी है. सालाना 2,000 रुपये की तीन किस्तों में 6,000 रुपये जारी किए जाते हैं. प्रत्येक किस्त का अंतराल 4 महीने होता है. 5 अक्तूबर 2024 को सरकार ने 18वीं किस्त जारी की थी. महाराष्ट्र में एक कार्यक्रम कर यह पैस जारी किया गया था.

जल्द कराएं यह काम

पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की 19वीं किस्त का पैसा लेना चाहते हैं तो सभी नियमों का पालन करना होगा. समय रहते किसान ई-केवाईसी (E-KYC) और भू-सत्यापन जैसे काम करवा सकते हैं, जिससे किसी तरह की दिक्कत नहीं होने वाली है. इसके अलावा अपने बैंक खाते से आधार कार्ड को भी लिंक करवा लें. छोटी-छोटी गलतियों पर भी किस्त का पैसा रोकने का काम किया जा रहा है.

कैसे चेक करें किस्त?

  • इसके लिए सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा.
  • इसके बाद होमपेज पर बने Farmers Corner सेक्शन पर जाना होगा.
  • इसके बाद Beneficiary Status पर क्लिक करना होगा.
  • फिर आधार नंबर, बैंक अकाउंट नंबर, या मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा
  • इसके बाद सबमिट करने करें और स्क्रीन पर भुगतान की स्थिति दिखाई देगी.
  • यहीं से आपका सब कंफ्यूजन खत्म हो जाएगा.

Share this story

Icon News Hub