Post Office की बेहतरीन स्कीम में निवेश से मिलेगा बंपर रिटर्न, देखें ब्याज दर

इस योजना के तहत कुछ शर्तें भी हैं, जिनका पालन करना जरूरी है। बिना इनके आप इस स्कीम में खता नहीं खुलवा सकते हैं। जैसे इसमें कोई भी व्यक्ति 18 साल की उम्र पूरी होने के बाद खाता खुवाकर फायदा उठा सकता है। 
Post Office की बेहतरीन स्कीम में निवेश से मिलेगा बंपर रिटर्न, देखें ब्याज दर

Post Office MIS Interest Rate : मौजूदा समय में निवेश के लिए कई सारी योजनाएं हैं। इनमें पोस्ट ऑफिस की योजनाएं काफी लोकप्रिय हैं। इन योजनाओं में लोगों को लाखों का फायदा मिलता है। इसके आलावा इन योजनाओं में टैक्स छूट और लोन का फायदा भी दिया जाता है।

इन योजनाओं में निवेश करके मैच्योरिटी पर मोटी रकम मिलती है। यही नहीं पोस्ट ऑफिस की स्माल सेविंग स्कीम (Small Saving Scheme) के तहत टैक्स पर 1.5 लाख रुपये तक सालाना टैक्स छूट ले सकते हैं। यानी एक तरह से कहें तो पोस्ट ऑफिस की स्कीम में निवेश करके बड़ा फायदा उठाया जा सकता है।

पोस्ट ऑफिस (Post Office) की ऐसे ही एक स्कीम मंथली इनकम स्कीम (Monthly Income Scheme) है। यह एक छोटी बचत योजना है। पोस्ट ऑफिस की यह सुरक्षित निवेश स्कीम है और इसमें एक बार पैसा जमा करके महीने में अच्छी खासी कमाई की जा सकती है।

मंथली इनकम स्कीम में पति-पत्‍नी अपने जॉइंट अकाउंट खोल सकते हैं। वैसे इसमें सिंगल और जॉइंट अकाउंट खोले जा सकते हैं। इस स्कीम की मैच्योरिटी अवधि 5 साल की होती है। सरकार ने 1 अप्रैल 2023 से इसकी ब्‍याज दरों में इजाफा किया है।

बता दें कि इस स्कीम में सिर्फ 1000 रुपये जमा करके खाता खुलवाया जा सकता है। आप मंथली इनकम स्कीम (Monthly Income Scheme) का खाता किसी भी नजदीकी बैंक ब्रांच में जाकर खुलवा सकते हैं।

थली इनकम स्कीम (Monthly Income Scheme) के सिंगल अकाउंट में अधिकतम 9 लाख रुपये का निवेश कर सकते हैं। वहीं जॉइंट अकाउंट में 15 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं।

मौजूदा समय में इस स्कीम के तहत 7.4 फीसदी का सालाना ब्याज दिया जाता है। मैच्योरिटी के बाद आप पूरी रकम निकाल सकते हैं या आप चाहे तो इसे 5-5 साल के लिए आगे बढ़ा सकते हैं।

Post Office MIS Interest Rate

इस स्कीम में ब्याज दर की बात करें तो 1 दिसम्बर 2020 से 30 जनवरी 2021 तक 6.60 फीसदी दर से ब्याज दिया जाता था। 1 अप्रैल 2018 से लेकर 30 जून 2018 तक 7.3 फीसदी दर से ब्याज मिलता था।

1 जनवरी 2018 से लेकर 31 मार्च 2018 तक 7.3 फीसदी दर से ब्याज मिलता था। 1 अक्टूबर 2017 से लेकर 31 दिसंबर 2017 तक 7.5 फीसदी दर से ब्याज मिलता था।

1 जुलाई 2017 से लेकर 30 सितंबर 2017 तक 7.5 फीसदी दर से ब्याज मिलता था। वहीं 1 अप्रैल 2017 से लेकर 30 जून 2017 तक फीसदी दर से ब्याज मिलता था।

ये शर्तें पूरी करना जरूरी

इस योजना के तहत कुछ शर्तें भी हैं, जिनका पालन करना जरूरी है। बिना इनके आप इस स्कीम में खता नहीं खुलवा सकते हैं। जैसे इसमें कोई भी व्यक्ति 18 साल की उम्र पूरी होने के बाद खाता खुवाकर फायदा उठा सकता है।

इसमें मैच्योरिटी पर ब्याज के साथ मोटी रकम मिलती है। हालांकि अगर आप 1 साल बाद ही पैसा निकालते हैं तो आपको यह रकम नहीं मिलेगी। वहीं अगर आप  से 5 साल के बीच में अपनी रकम निकालते हैं तो आपको कुल जमा मूलधन में से 1 फीसदी राशि काटकर पैसा वापस कर दिया जाएगा।

स्कीम के लिए जरूरी दस्तावेज

पोस्ट ऑफिस की किसी भी ब्रांच में जाकर इस स्कीम का फायदा ले सकते हैं। अगर आपको Monthly Income Scheme के तहत खाता खुलवाना है तो आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र और अन्य दस्तावेज जरूर होने चाहिए।

Share this story