SBI ग्राहकों को लगी लॉटरी, SBI दे रही फिक्स डिपॉजिट पर काफी तगड़ा ब्याज

SBI FD Interest Rate Hike: देश का सबसे बड़ा बैक SBI ग्राहकों के लिए काफी बड़ा तोहफा दे रहा है। दरअसल SBI ने अपनी फिक्स डिपॉजिट पर काफी तगड़ा ब्याज दे रही है। 
SBI ग्राहकों को लगी लॉटरी, SBI दे रही फिक्स डिपॉजिट पर काफी तगड़ा ब्याज

समान्य फिक्स डिपॉजिट पर 40 बेसिस प्वाइंट ज्यादा ब्याज मिल रहा है। इसमें आपको 15 लाख से 2 करोड़ वाली FD करनी होगी। इस स्कीम की खास बात ये है कि एक नॉन कालेबल टर्म स्कीम है। इसका मतलब इसमें प्री मैच्योरिटी का ऑप्शन नहीं मिलता है।

यदि आप बुजुर्ग हैं और आपको रिटायरमेंट में काफी पैसा मिला है तो इस स्कीम में कम से कम 2 साल के लिए एफडी कराकर 2.55 लाख रुपये तक का ब्याज पा सकते हैं।SBI की वेबसाइट के मुताबिक, SBI की इस स्कीम में ग्राहक यदि 1 साल से 2 साल तक की फिक्स डिपॉजिट कराते हैं तो इसमें 1 साल की जमा पर रेगुलर उपभओक्ताओं को सालाना 7.1 फीसदी और बुजुर्गों को 7.6 फीसदी का सालाना ब्याज मिलेगा।

वहीं 2 साल की फिक्स डिपॉडिट के ग्राहकों को 7.4 फीसदी और बुजुर्गों 7 फीसदी की दर से सालना ब्याज मिलेगा।

फिक्स डिपॉडिट में मिलेगा 2.55 लाख तक का ब्याज

वहीं यदि आपकी आयु 60 साल है और रिटायरमेंट में अच्छा खासा फंड मिलने जा रहा है तो ऐसा मान ले कि आप 2 साल में 15 लाख रुपये तक स्कीम से प्राप्त कर सकते हैं। SBI की वेबसाइट के मुताबिक सबसे अधिक स्कीम में 2 साल के लिए 15 लाख रुपये तक जमा करने पर मैच्योरिटी पर 17 लाख से ज्यादा रुपये मिलेंगे। इस तरह से 2 साल में सिर्फ 2.5 लाख रुपये तक की कमाई होगी।

इस स्कीम पर मिलेगा तगड़ा ब्याज

वहीं SBI की में 5 से 10साल की फिक्स डिपॉजिट पर 7.5 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है। वहीं दूसरी ओर बैंक की तरफ से मैच्योरिटी वाली फिक्स डिपॉजिट पर ब्याज दरों को बढ़ा दिया था। जिसमें एसबीआई की 2 करोड़ वाली जमा पर ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की दर से बढ़ोतरी हुई थी। बैंक की इन जमा को 15 फरवरी से लागू किया था। बैंक से लिए गए लोन के मंहगा होने पर बैंक ने जमा राशि की ब्याज दरों में इजाफा कर दिया है। इससे बैंक के जरिए एफडी में बढ़ोतरी 13 दिसंबर को हुई थी।

Share this story