ATM से पैसा निकालते वक्त बरते ये सावधानियां, वरना खाली हो जाएगा आपका खाता

अगर आप एटीएम के फ्रॉड से बचना चाहते हैं और खाते को सेफ रखना चाहते हैं तो ये रिपोर्ट आपके लिए है। 
ATM से पैसा निकालते वक्त बरते ये सावधानियां, वरना खाली हो जाएगा आपका खाता
न्यूज डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

आज के समय हर किसी के पास एटीएम कार्ड होता है। एटीएम के आने से लोग कैशलेश हो गए हैं। लेकिन अगर आप एटीएम से पैसा निकालने के लिए जा रहे हैं तो ये आपकी लापरवाही का कारण बन सकती है। आपकी एक गलती और स्कैमर्स का लाभ हो जाता है।

अगर आप एटीएम के फ्रॉड से बचना चाहते हैं और खाते को सेफ रखना चाहते हैं तो ये रिपोर्ट आपके लिए है। इस रिपोर्ट में हम आपको कुछ जरुरी टिप्स देने जा रहे हैं जो कि एटीएम का इस्तेमाल करते समय फ्रॉड से बटा सकते हैं।

एटीएम को करें चेक

आप जब भी किसी एटीएम में इंटर करते हैं तो सबसे पहले पैसे निकालने के लिए आपको एटीएम के अंदर जाना होगा और इसके अच्छे से चेक करना होगा। अपने आस-पास देख लें कि कहीं कोई हिडन कैमरा तो नहीं लगा है।

आपको एटीएम कार्ड स्लॉट की भी जांच करनी होगी। काफी बार बदमाश कार्ड स्लॉट के आस-पास कार्ड चिप लगा देते हैं जो कि एटीएम कार्ड के डाटा और पिन कोड की जानकारी चुरा सकते हैं।

एटीएम पिन

एटीएम में सबसे अहम एटीएम का पिन होता है। अगर इसके बारे में पता नहीं होता है तो फ्रॉड करना कठिन होता है। ऐसे में एटीएम पिन का इस्तेमाल करते समय आपको सावधानी जरुर बरतनी होगी। ऐसे में आप ये ध्यान रखें कि आपका पैसा निकालने गए हैं और वहां कोई दूसरा शख्स न हो।

अगर कोई शख्स वहां पर है तो उसको बाहर जाने के लिए कह दें। इसके बाद पिन को डालें। पिन डालते समय अपने हाथ से एटीएम के कीबोर्ड को ढक दें और मशीन के जितना पास हो सकें उतना ही पास खड़ें हो जिससे कि कोई आपकी पिन न देख पाए।

एटीएम पिन और कार्ड को किसी को न दें

काफी बार हम जल्दबाजी में पैसे निकालने के लिए दोस्तों या फिर रिश्तेदारों को एटीएम कार्ड दे देते हैं। ऐसी गलती करने से बचना चाहिए। क्यों कि ऐसी खबरें आ रही है कि इस फ्रॉड में करीबी लोग ज्यादा शामिल होते हैं। अगर आपको अपने एटीएम कार्ड देना पड़ रहा है तो फौरन कार्ड का पिन बदल दें।

एटीएम में किसी की सहायता न लें

एटीएम में किसी की मदद लेने आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है। चांहें पैसा निकालने में थोड़ा समय ही क्यों न लग जाए लेकिन किसी को भी एटीएम के पास न आने दें और उसको कार्ड और पिन को भूलकर भी न बताएं।

पैसा निकालने के बाद कैसिंल बटन जरुर दबाएं

वहीं एटीएम से पैसा निकालने के बाद कैंसिल बटन पर दबाना काफी जरुरी होता है। ऐसे में निश्चित हो जाता है कि आपकी ट्रांजैक्शन पूरा हो गया है और आपके कार्ड की जानकारी नहीं होगी।

Share this story

Around The Web