जुलाई में सरकारी कर्मचारियों की तनख्वाह में आएगी बड़ी उछाल, इतना बढ़ेगा DA!

7th pay commission : अगर आप सरकारी कर्मचारी हैं तो ये खबर आपके लिए खास हो सकती है। आपको बता दें जुलाई के महीनें में सभ कर्मचारियों को दोगुना लाभ होने वाला है।
इस महीने कर्मचारियों की सैलरी में इजाफा किया जाता है। इसके अलावा महंगाई में भी इजाफा होता है। ये दोनों लाभ छोटे स्तर के कर्मचारियों से लेकर बड़े स्तर तक के अधिकारियों को मिलता है।
इसके अलावा केंद्र सरकार के पेंशनधारकों के डीए में साल में दो बार इजाफा होता है। ऐसे में 4 जून के बाद केंद्र में आने वाली नई सरकार केंद्रीय कर्मचारियों को खुशखबरी देने वाली है।
जुलाई में कर्मचारियों के डीए और सैलरी में इजाफा किया जाएगा। बता दें सरकार 7वें वेतन आयोग के तहत साल में दो दफा कर्मचारियों की सैलरी और डीए में इजाफा करती है।
जानिए कितना बढ़ेगा डीए
आपको बता दें सरकार के द्वारा जनवरी के महीने में 4 फीसदी डीए में इजाफा किया था। इसके बाद कर्मचारियों का डीए 50 फीसदी हो गया था। ऐसे में ये उम्मीद हैं कि जुलाई महीने में सरकरा डीए में 4 फीसदी का इजाफा करेगी।
उदाहरण के तौर पर समझें किसी भी कर्मचारी की मंथली सैलरी 50,000 रुपये है तो उसका डीए 2 हजार रुपये होगा।
जुलाई में डीए और सैलरी में होने वाले इजाफे के बाद भत्ते में इजाफा होगा। इसके बाद महंगाई से काफी राहत मिलेगी।
जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी
जानकारी के लिए बता दें केंद्र सरकार हर साल अपने कर्मचारियों की सैलरी में 3 फीसदी का इजाफा करती है। ऐसे में 50 हजार रुपये मंथली सैलरी पाने वाले कर्मचारियों की सैलरी में 1500 रुपये का इजाफा होगा।
यहां पर आसान भाषा में कहें तो 50 हजार रुपये सैलरी पाने वाले कर्मचारियों को 1500 रुपये का इजाफा और 2 हजार रुपये डीए ऐडकरके कुल 53500 रुपये प्राप्त होंगे।