बैंक और पोस्ट ऑफिस में सीनियर सिटीजन के लिए चल रही ये स्कीम्स, जानिये कौनसी है बेस्ट

यदि आप सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम और टॉप बैंकों में से किसी एक में पैसा निवेश करने के बारे में विचार कर रहे हैं तो हम आप दोनों को मिलने वाली ब्याज दर के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं।
बैंक और पोस्ट ऑफिस में सीनियर सिटीजन के लिए चल रही ये स्कीम्स, जानिये कौनसी है बेस्ट
टेक डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

SCSS vs Senior Citizen FD Scheme: देश में बुजुर्ग लोगों की बड़ी आबादी रहती है जो कि रिस्क फ्री निवेश करना पसंद करती हैं। खासतौर पर अधिकतर बैंक 60 सालों से ज्यादा ग्राहकों को फिक्स डिपॉजिट स्कीम पर साधारण ग्राहकों को अधिक ब्याज पेश करती हैं।

इसके अलावो पोस्ट ऑफस की सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम के द्वारा ग्राहकों को जमा पर अच्छा खासा रिटर्न दिया जा रहा है।
ऐसे में यदि आप सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम और टॉप बैंकों में से किसी एक में पैसा निवेश करने के बारे में विचार कर रहे हैं तो हम आप दोनों को मिलने वाली ब्याज दर के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं।

SCSS पर मिल रहा है इतना ज्यादा ब्याज

वहीं पोस्ट ऑफिस की सेविंग स्कीम जमा रकम पर बुजुर्गों को 8.20 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है। पोस्ट ऑफिस की एससीएसएस स्कीम में आप कम से कम 1 हजार रुपये और अधिकतम 30 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम की ब्याज दर सरकार की हर तिमाही के आधार पर जमा की जाती है।

पोस्ट ऑफिस की एससीएसएस स्कीम में आप कुल 5 सालों के लिए इनवेस्ट कर सकते हैं। इसमें निवेश करने पर आपको इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत 1.5 लाख रुपये तक का बेनिफिट मिल जाता है।

SBI की एफडी स्कीम

SBI अपने बुजुर्ग ग्राहको को 7 दिन से लेकर 10 साल की एफडी पर 3.50 फीसदी से लेकर 7.50 फीसदी की दर से ब्याज पेश किया जा रहा है। वहीं बैंक मैक्जिमम अमृत कलश स्कीम यानि कि 400 दिनों की एफडी स्कीम के तहत 7.60 फीसदी की दर से ब्याज पेश कर रहा है।

BOB दे रहा शानदार एफडी स्कीम

वहीं BOB अपने बुजुर्गो ग्राहकों को 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी स्कीम पर 3.50 फीसदी से लेकर 7.50 फीसदी ब्याज दर पेश कर रहा है। वहीं 2 साल से लेकर 3 साल तक की फिक्स डिपॉजिट स्कीम पर बैंक 7.75 फीसदी की दर से ब्याज पेश कर रहा है।

एचडीएफसी बैंक की एफडी स्कीम

वहीं प्राइवेट सेक्टर की सबसे बड़ी बैंक एचडीएफसी बैंक बुजुर्गों को 7 दिन से लेकर 10 सालों तक के समय वाली एफडी पर 3.50 फीसदी की दर से लेकर 7.75 फीसदी की दर से ब्याज पेश कर रहा है। वहीं 5 साल से 10 सालों की एफडी स्कीम पर 7.75 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है।

ICICI बैंक दे रहा शानदार एफडी स्कीम

वहीं ICICI बैंक अपने साधारण ग्राहकों की तुलना में बुजुर्गों को 0.50 फीसदी ज्यादा ब्याज दे रहा है। साधारण ग्राहकों को 3.50 फीसदी से लेकर 7.50 फीसदी की दर से ब्याज 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफजी स्कीम पर मिल रहा है। वहीं मैक्जिमम ब्याज का लाभ 15 महीने से लेकर 2 साल तक की एफडी स्कीम पर पेश कर रहा है।

Share this story

Around The Web