ये बैंक दे रहा जीरो बैलेंस पर खाता खोलने का मौका, साथ में 40 लाख तक के लोन की सुविधा भी

बता दें बैंक ऑफ बड़ौदा की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई सारी जानकारी के मुताबिक काफी तरह की सुविधाएं बॉब ब्रो सेविंग खाता धारक की तरफ से दी जाएगी।
ये बैंक दे रहा जीरो बैलेंस पर खाता खोलने का मौका, साथ में 40 लाख तक के लोन की सुविधा भी 
न्यूज डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

BOB Zero Balance Account: अगर आपका खाता बैंक ऑफ बड़ौदा में है तो ये खबर आपके लिए बेहद ही जरुरी है। दरअसल बैंक ऑफ बड़ौदा ने जीरो बैलेंस अकाउंट ‘BoB Bro Saving Account’ को शुरु किया है।

बैंक ने इस जीरो बैलेंस की सुविधा के साथ में निशुल्क प्लेटिनियम डेबिट कार्ड के साथ, घरेलू एटरपोर्ट लाउंज एक्सेस, मुफ्त चेक बुक और डीडी के साथ में 40 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन की सुविधा दी जा रही है।

BoB Bro Saving Account के लाभ

बता दें बैंक ऑफ बड़ौदा की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई सारी जानकारी के मुताबिक काफी तरह की सुविधाएं बॉब ब्रो सेविंग खाता धारक की तरफ से दी जाएगी।

इसमें खाताधारकों को ऑटो स्वाइप की सुविधा, NEFT/RTGS/IMPS/UPI फ्री, फ्री चेक बुक, फ्री डीडी (वर्ष में अधिकतम एक बार), फ्री एसएमएस अलर्ट, 50 रुपये के ओवरडाफ्ट की सुविधा मिलती है।

इसके साथ में पढ़ाई के लिए 40 लाख रुपये तक का लोन, सस्ती दरों में लोन के साथ में जीरो प्रोसेसिंग फीस, बॉब वर्ल्ड ऐप के द्वारा भुगतान करने पर लॉयल्टी रिवॉर्स प्वाइंट्स, कार्ड के द्वारा बुकमायशों, अमेन, जोमाटो और मंत्रा पर ऑफर्स मिलेंगे।

कौन खुला सकता है खाता

इसमें देश का वह छात्र जिसकी आयु 16 से 25 साल की है। वे इसमें खाता ओपन करा सकते हैं। वहीं इसमें माता-पिता या फिर अभिभावक के साथ में ज्वाइंट खाता खोलने की भी सुविधा दी जाती है। इस खाते को ओपन करने के लिए बैंक की तरफ से कोई चार्ड नहीं लिया जाएगा।

जीरो बैलेंस खाता ओपन करने के लिए लगेंगे दस्तावेज

इसके बाद पासपोर्ट साइज फोटो, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड के द्वारा आसानी से सेविंग खाता खोल सकते हैं। आप ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन यानि कि ब्रांच में जाकर भी ये खाता ओपन करा सकते हैं।

कैश जमा करने की लिमिट

आमतौर पर सेविंग खाते की तरह इसमें भी 50 हजार रुपेय या फिर उससे ज्यादा का कैश जमा करने के लिए पैन की जरुरत होती है। वहीं कैश डिपॉजिट मशीन एक दिन में 2 लाख रुपये जमा करा सकते हैं। कार्ड लैस लेनदेन की लिमिट इसमें 20 हजार रुपये तय की गई है।

Share this story