अब बिना पैसे के भी कर पाएंगे UPI से पेमेंट, जानिए क्या है ये सुविधा?

RBI ने लेनदेन के लिए बैंकों के लिए प्री सैक्शंड क्रेडिट लाइन्स को भी UPI सिस्टम में भी शामिल करने का ऐलान किया था। इसमें सेविंग खाता, प्रीपेड वॉलेट, रूपे क्रेडिट कार्ड औ ओवरड्रॉफ्ट को UPI सिस्टम से लिंक किया जाएगा।
अब बिना पैसे के भी कर पाएंगे UPI से पेमेंट, जानिए क्या है ये सुविधा?

नई दिल्ली, 17 सितम्बर, 2023 : मौजूदा समय में हर कोई डिजिटल पेमेंट कर रहा है। ये सब यूपीआई के द्वारा मुमकिन हो रहा है। इसके द्वारा आप बेहद आसान तरीके से कहीं से कभी भी पेमेंट कर सकते हैं। ये डिजिटल पेमेंट करने का काफी पॉपुलर मोबाइल पेमेंट तरीका है। लोगों को ये सुविधा नए-नए फीचर्स को ऐड किया जाता है।

इन नए फीचर्स के द्वारा आप बेहद आसानी से भुगता कर सकते हैं। ग्लोबल फिनटेक फेस्ट (Global Fintech Fest) में एनपीसीआई और देश की सबसे बड़ी बैंक आरबीआई ने क्रेडिट लाइन ऑन यूपीआई सर्विस को शुरु करने का ऐलान किया था। अभी ये सर्विस कुछ बैंक और UPI ऐप्स पर ही प्राप्त होगा।

जानें क्या है क्रेडिट लाइन ऑन यूपीआई

RBI ने लेनदेन के लिए बैंकों के लिए प्री सैक्शंड क्रेडिट लाइन्स को भी UPI सिस्टम में भी शामिल करने का ऐलान किया था। इसमें सेविंग खाता, प्रीपेड वॉलेट, रूपे क्रेडिट कार्ड औ ओवरड्रॉफ्ट को UPI सिस्टम से लिंक किया जाएगा।

इस प्रकार क्रेडिट लाइन ऑन यूपीआई में ग्राहकों को लाभ मिलेगा। इस सुविधा में अगर ग्राहक के खाते में जीरो बैलेंस हैं तब भी आसानी से UPI भुगतान कर पाएंगे। इसका अर्थ है कि ग्राहक बिना किसी परेशानी के आराम से UPI कर पाएंगे।

इस सुविधा से पहले हमें UPI से भुगतान करते समय बैंक खाते से बैंलेस को चेक करना पड़ता था। अब इस सुविधा के आने के बाद हम बिना किसी रोक-टोक के भुगतान कर सकते हैं।

2016 में शुरु हुई थी ये सुविधा

वहीं साल 2016 में UPI पेमेंट की शुरुआत हुई थी। UPI को NPSI ऑपरेट करता है। ये एक रियल टाइम पेमेंट सिस्टम है। इसका अर्थ है कि आप इसमें तुरंत कहीं भी भुगतान कर सकते हैं। यूपीआई भुगताने के लिए आपको मोबाइल नंबर, बैक खाता नंबर, क्यूआर कोड की जरुरत होती है।

वहीं अगर आपको किसी भी कोई पेमेंट करने में किसी भी प्रकार से परेशानी आती है तो शिकायत के लिए 24×7 हेल्पलाइन जरूरी है। इस ऐप में बैंकिंग सेवा का लाभ पूरे समय के लिए होता है। इसके अलावा जब हम ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं।

Share this story

Around The Web