LIC Aadhaar Shila Scheme : हर रोज 58 रुपये का निवेश करके आप भी बन सकते है लखपति, जानें कैसे

एलआईसी आधार शिला स्कीम (LIC Aadhaar Shila Scheme) अपने निवेशकों के परिवार को फाइनेंशियल सपोर्ट करती है। अगर पॉलिसी के दौरान पॉलिसी धारक की अचानक से मौत हो जाती है तो पॉलिसी में नॉमिनी को सारा पैसा वापस मिलता है। 
हर रोज 58 रुपये की सेविंग पर मिलेंगे पूरे 8 लाख, जानें कैसे

LIC Aadhaar Shila Scheme : एलआईसी देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी है इसमें लाखों करोड़ लोग निवेश करते हैं। एलआईसी अपने निवेशकों को सबसे सुरक्षित निवेश करने का दावा करती है साथ ही बेहतरी रिफंड देने का भी दावा करती है।

लेकिन आज हम जिस पॉलिसी की बात करने जा रहे हैं उसका नाम एलआईसी आधार शिला स्कीम (LIC Aadhaar Shila Scheme) है। इस पॉलिसी में पॉलिसी धारक को काफी सारी सुविधाएं मिलती हैं जिससे कि निवेशक को भविष्य में किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े।

एलआईसी आधार शिला स्कीम (LIC Aadhaar Shila Scheme) अपने निवेशकों के परिवार को फाइनेंशियल सपोर्ट करती है। अगर पॉलिसी के दौरान पॉलिसी धारक की अचानक से मौत हो जाती है तो पॉलिसी में नॉमिनी को सारा पैसा वापस मिलता है।

इसके लिए अगर पॉलिसी के पूरे पीरियड में पॉलिसीधारक जीवित रहता है तो उसको मैच्योरिटी का लाभ मिलता है। पॉलिसी लेने वाले को पॉलिसी के तहत लोन और गाड़ी का इंश्योरेस भी मिलता है।

LIC Aadhaar Shila Scheme के लिए जरुरी दस्तावेज

एलआईसी की आधारशिला योजना (LIC Aadhaar Shila Scheme) में निवेश करने के लिए निवेशक को आधार कार्ड की जरुरत होती है। इस पॉलिसी में निवेश करने वाले की आयु 8 साल से 55 साल तक होनी चाहिए।

LIC के इस प्रोग्राम के तहत आप छमाही, तिमाही या फिर सालाना आधा पर निवेश कर सकते हैं। आप इस पॉलिसी में कम से कम 10 साल और अधिकतम 20 सालों तक निवेश कर सकते हैं।

अगर पॉलिसी धारक सुसाइड कर लेता है तो ऐसे में पॉलिसीधारक के द्वारा किए गए प्रीमियम के भुगतान पर 80 फीसदी की राशि मिलेगी।

यहां पर जानें कैलकुलेशन

अगर पॉलिसी धारक कोई महिला है तो उसकी आयु 30 साल की होनी चाहिए। इसमें आप हर रोज 58 रुपये का निवेश कर एक साल में 21,918 रुपये का निवेश करते हैं। वहीं 20 सालों में आप 4,29,392 रुपये का निवेश करते हैं।

निवेशक को 20 सालों के बाद 7 लाख 94 हजार रुपये मिलेंगे। LIC की इस पॉलिसी का लाभ सिर्फ महिलाएं ही ले सकती है। वो भी जिनके पास में आधार कार्ड है।

यहां पर जानें पॉलिसी से होने वाले लाभ

अगर पॉलिसी के समय पॉलिसी धारक जीवित रहता है तो मैच्योरिटी पर बीमा की राशि के साथ कई सारी लॉयल्टी के भी लाभ मिलेंगे। इसका इंश्योरेंस अधिकतम 20 सालों का होना चाहिए।

इस पॉलिसी के मैच्योर होने के बाद पॉलिसी धारक दूसरी पलिसी में भी पैसा निवेश कर सकता है। अगर पॉलिसी धारक की मौत हो जाती है तो पॉलिसी में दिए गए नॉमिनी को बीमा की रकम मिलती है।

Share this story