अपने हर शूट पर करिश्मा कपूर की ये फोटो लेकर जाती हैं अनन्या पांडे… जानिए वजह

अनन्या पांडे इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘लाइगर’ के कारण सुर्ख़ियों में हैं. इस फिल्म में वह साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा के साथ नजर आने वाली हैं. इसी बीच अनन्या ने मंगलवार को अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट से एक थ्रोबैक फोटो शेयर की हैं.
इस फोटो में वह करिश्मा कपूर की फोटो के साथ पोज देती हुई नजर आ रही हैं.अनन्या पांडे ने खुलासा किया कि वह उस फोटो को अपने सभी शूट के लिए कैरी करती हैं. फोटो शेयर करते हुए अनन्या ने कैप्शन में लिखा, “बीटीएस ऑफ़ लाइगर.
ट्विनिंग डब्ल्यू द फॉरएवर इंस्पो लोलो. मजेदार फैक्ट मैं इस फोटो को हर शूट पर अपने साथ ले जाती हूँ. यह एक मूड है.”अनन्या के पोस्ट के कमेंट सेक्शन में करिश्मा कपूर ने लिखा, “ओह यह अडोरएबल है, लव यू माय डॉल.” करिश्मा के आलावा करीना भी इस पोस्ट पर कमेंट करने से खुद को नहीं रोक पाई. करीना ने लिखा, “हमारे लोलो जैसा कोई नहीं.”
एक अन्य कमेंट में बेबो ने लिखा, “सो कूल यू लुक, यू स्टार.”
करीना और करिश्मा के आलावा बॉलीवुड के मशहूर फ़ोटोग्राफ़र डब्बू रत्नानी ने पोस्ट पर कमेंट किया, कि “लोलो की फोटो मैंने शूट की हैं.”