Laal Singh Chaddha : जानिए कौन दे रहा आमिर खान का साथ और कौन है उनके खिलाफ

आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' विरोध के बीच सिनेमाघरों मे रिलीज हो चुकी है। हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' की आधिकारिक रीमेक 'लाल सिंह चड्ढा' को शुरुआत से ही विरोध का सामना करना पड़ा रहा है।
Laal Singh Chaddha : जानिए कौन दे रहा आमिर खान का साथ और कौन है उनके खिलाफ

आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' विरोध के बीच सिनेमाघरों मे रिलीज हो चुकी है। हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' की आधिकारिक रीमेक 'लाल सिंह चड्ढा' को शुरुआत से ही विरोध का सामना करना पड़ा रहा है। सोशल मीडिया पर भी फिल्म को लेकर दो गुट बन गए हैं, एक जो फिल्म को बायकॉट करने की मांग कर रहा है तो दूसरा इसे पसंद कर रहा है।

वहीं, कई संगठन भी फिल्म का विरोध कर रहे हैं। हालांकि बी टाउन के सितारों सहित कई लोग फिल्म का समर्थन भी कर रहे हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि आमिर खान को किसका साथ मिला है और कौन उनके खिलाफ है।

यूपी के मुख्यमंत्री से रोक की मांग

यूपी की राजधानी लखनऊ में अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने आमिर खान की फिल्म को लेकर मोर्चा खोल दिया है। संगठन की ओर से पत्र लिखकर फिल्म को न देखने की अपील की गई है। इसके अलावा वाराणसी के विजया मॉल में 'लाल सिंह चड्ढा' का विरोध किया गया। इतना ही नहीं संगठन ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी फिल्म पर रोक लगाने की मांग की।

पंजाब और दिल्ली में भी खोला मोर्चा

पंजाब के जालंधर स्थित एमबीडी मॉल में हिन्दू संगठन ने 'लाल सिंह चड्ढा' का विरोध किया। संगठन का कहना है कि आमिर खान की फिल्म हिंदू विरोधी है। ऐसे मे वह इसका प्रदर्शन नहीं होने देंगे। इसके अलावा हिंदू संगठनों और शिवसैनिकों ने पुलिस को 15 अगस्त तक का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर आमिर खान, सेंसर बोर्ड और 'पीके' फिल्म से जुड़े लोगों पर कार्रवाई नहीं होगी, तो वह 16 को प्रदर्शन करेंगे। वहीं, दिल्ली में भी फिल्म को विरोध का सामना करना पड़ा था।

सेना के अपमान और धार्मिक भावनाओं को आहात करने का आरोप

'लाल सिंह चड्ढा' को लेकर विवाद खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। फिल्म के एक सीन के चलते दिल्ली में शिकायत दर्ज की गई है। दिल्ली के एक वकील ने आमिर खान, पैरामाउंट पिक्चर्स और कई अन्य के खिलाफ 'लाल सिंह चड्ढा' में कथित तौर पर 'भारतीय सेना का अपमान करने और हिंदू भावनाओं को आहत करने' के लिए शिकायत दी है।

इसके अलावा संगम नगरी में भी राष्ट्रीय हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने सिविल लाइंस में पीवीआर मॉल पहुंचकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी आमिर की फिल्म को सनातन संस्कृति विरोधी बता रहे थे। पुलिस ने आठ लोगों को हिरासत में भी लिया है।

Share this story