बच गए सलमान, फार्म हाउस की हो चुकी थी रैकी, गोली मारने ही वाले थे
यदि लारेंस विश्नोई (Laurence Vishnoi) का गिरोह नहीं पकड़ा जाता सलमान खान (Salman Khan) और पिता सलीम खान (Salim Khan) की सलमान के पनवेल स्थित फार्म हाउस (Farm House) में हत्या (Murder) हो सकती थी।
Sep 16, 2022, 15:03 IST

मुंबई। यदि लारेंस विश्नोई (Laurence Vishnoi) का गिरोह नहीं पकड़ा जाता सलमान खान (Salman Khan) और पिता सलीम खान (Salim Khan) की सलमान के पनवेल स्थित फार्म हाउस (Farm House) में हत्या (Murder) हो सकती थी।
इस संगठित गिरोह ने सलमान के पनवेल स्थित फार्म हाउस की रैकी कर ली थी जहां सलमान व सलीम को शूट करना था।हत्या करने वाले शूटरों ने फार्म हाउस के पास ही एक कमरा किराए से ले लिया था और चौकीदार से भी दोस्ती कर ली थी।
इस मामले में गिरफ्तार कपिल पांडे ने खुलासा किया कि विश्नोई के निर्देश पर विश्नोई गैंग के 4 शूटर इस काम के लिए तैनात किए गए थे।