इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल के बारे में खबरें आ रही हैं कि वह पाकिस्तानी एक्टर इमरान अब्बास को डेट कर रही हैं.

इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल के बारे में खबरें आ रही हैं कि वह पाकिस्तानी एक्टर इमरान अब्बास को डेट कर रही हैं. इन दोनों के अफेयर की खबरें दूर-दूर तक फैल गई है. सोशल मीडिया पर दोनों की कई तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं लेकिन अब इन खबरों को लेकर अमीषा पटेल ने सच्चाई बताई है.
“कहो ना प्यार है” और “गदर” जैसी मूवी से फेमस हुई अमीषा पटेल इन दिनों अपने अफेयर को लेकर चर्चा में बनी हुई है. कुछ दिनों पहले उनका एक वीडियो वायरल हुआ था जिसको देखकर उनके फैंस हैरान हो रहे थे.
अमीषा पटेल वीडियो में अलका याग्निक और उदित नारायण के गाने पर पाकिस्तान के मशहूर एक्टर इमरान अब्बास के साथ रोमांस करते हुए नजर आ रही थी. इसके बाद ही दोनों की अफेयर की खबरें आने लगी. अमीषा पटेल 46 साल की है जबकि पाकिस्तानी एक्टर 39 साल के हैं.
अमीषा पटेल ने इस बात पर सफाई देते हुए एक इंटरव्यू में बताया, “उन्होंने कहा कि मैंने इन खबरों को पढ़ा है और मुझे हंसी आई, यह सिर्फ मूर्खता और पागलपन है. हम अच्छे दोस्त हैं और कई सालों से मिल रहे हैं और हमारे बीच सब कुछ अच्छा चल रहा है.
अमीषा पटेल और इमरान एक इवेंट में पहुंचे थे जहां दोनों ने मिलकर एक साथ गाने पर एक्ट किया था और इसके बाद ही इनके बारे में खबर फैलने लगी थी. अमीषा पटेल फिर से एक बार फिल्म गदर के सीक्वल में दिखाई देंगी.