Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

कहां है सबसे दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस Ayesha Takia, अब पूरी तरह बदल गया है सलमान ख़ान की हीरोइन का लुक

Ayesha Takia New Look: सलमान ख़ान की हीरोइन Ayesha Takia का लुक पूरी तरह बदला, नई तस्वीर देख चौक जाएंगे आप
कहां है सबसे दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस Ayesha Takia, अब पूरी तरह बदल गया है सलमान ख़ान की हीरोइन का लुक

Ayesha Takia New Look: आयशा टाकिया (Ayesha Takia) बॉलीवुड की मानी जानी एक्ट्रेस है. एक्ट्रेस आयशा टाकिया (Ayesha Takia) बेहद ही खूबसूरत एक्ट्रेस है. साल 2011 में एक्ट्रेस को पर्दे में आखिरी बार देखा गया था.आयशा का लुक अब पूरी तरह बदल चुका है उनकी नई फोटो देख आपको भी आश्चर्य होगा.

बड़े पर्दे पर क्यूट सी दिखने वाली वाली आयशा आज पूरी तरह बदल गई हैं. एक्ट्रेस का लुक देखकर कुछ सेकेंड के लिए आप भी चौंक जाएंगे कि क्या ये वहीं आयशा हैं जिन्हें आपने सलमान ख़ान के साथ 'वॉन्टेड' में देखा था.आयशा भले ही इंडस्ट्री से दूर हों, लेकिन सोशल मीडिया पर वो काफी एक्टिव रहती हैं और अपने परिवार के साथ फोटो शेयर करती रहती हैं.

इंस्टाग्राम पर आयाशा को 1.2 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. अगर आप एक्ट्रेस का इंस्टाग्राम देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि आयशा अपना पूरा वक्त सिर्फ पति, बच्चे और दोस्तों के साथ घूमने फिरने मस्ती करने में बिता रही हैं.आपको बता दें आयशा ने साल 2009 में फरहान आज़मी से शादी की थी जो समाजवादी पार्टी के नेता अबू आज़मी के बेटे हैं.

आयाशा का एक बेटा भी है जिसका नाम है मिकैल आज़मी. करियर की बात करें तो आयशा जब 13 साल की थीं तब से उन्होंने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्हें पहचान मिली फालगुनी पाठक के सॉन्ग 'मेरी चूनर उड़ उड़ जाए' से.

Share this story