Bigg Boss Ott 3 : शिल्पा का गुस्सा फूटा, अरमान मलिक को थप्पड़ मारकर घर से निकालने की मांग

दून हॉराइज़न, नई दिल्ली : अब शिल्पा को हाल ही में स्पॉट किया गया तो उनसे बिग बॉस ओटीटी 3 के कंटेस्टेंट अरमान मलिक और उनकी 2 शादी को लेकर सवाल पूछा गया। वह कहती हैं हां उनकी 2 पत्नी हैं न तो फिर मजाक करते हुए कहती हैं कि कितने खुशनसीब हैं न। शिल्पा की बात सुनकर सब हंसते हैं।
अरमान के थप्पड़ मारने पर बोलीं
इसके बाद उनसे पूछा गया कि अरमान ने शो का सबसे बड़ा नियम तोड़ा हाथ उठाने वाला और फिर भी शो से बाहर नहीं हुए तो उन्होंने कहा, 'जब दोनों बीवियां अंदर होंगी तब बाहर निकालेंगे। लेकिन फोटोग्राफर बोलते हैं कि एक बीवी बाहर आ गई हैं और अरमान ने थप्पड़ मारा फिर भी नहीं आए तो शिल्पा ने कहा तब उनको लाफा(थप्पड़) खिलाकर बाहर भेजेंगे।
विशाल के स्टेटमेंट पर रिएक्शन
शिल्पा से जब विशाल के स्टेटमेंट को लेकर पूछा गया कि उन्होंने कृतिका को लेकर कहा कि भाभी अच्छी लगती है। तो शिल्पा ने कहा कि वो भी क्लिप में देखा कि उसने कहा कि सुंदर लगती है। मुझे पूरा तो नहीं पता लेकिन किसी की तारीफ करना गलत नहीं है।
खतरों के खिलाड़ी में आएंगी शिल्पा
बता दें कि शिल्पा जल्द ही शो खतरों के खिलाड़ी में नजर आने वाली हैं। हाल ही में वह शो की शूटिंग खत्म करके वापस आई हैं। अब तक टीवी शोज में सीधी-साधी दिखने वालीं शिल्पा को खतरनाक स्टंट्स करता देखने के लिए दर्शक काफी एक्साइटेड हैं। हाल ही में वह लाफ्टर शेफ के स्पेशल एपिसोड के लिए खतरों के खिलाड़ी के बाकी सेलेब्स के साथ पहुंचीं जहां उन्होंने खूब मस्ती की है।