Sapna Choudhary Dance : सपना चौधरी ने 'तू चीज लाजवाब' पर मचाया धमाल, गाने पर झूम उठी भीड़

Sapna Choudhary Dance : हरियाणा की डांस क्वीन सपना चौधरी एक बार फिर अपने धमाकेदार डांस से इंटरनेट पर छा गई हैं। उनका एक पुराना स्टेज डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो राजू पंजाबी के मशहूर गाने 'तू चीज लाजवाब' पर जोरदार ठुमके लगाती नजर आ रही हैं।
सपना की ये दिलकश अदाएं देखकर फैंस खुद पर काबू नहीं रख पा रहे हैं।
यूट्यूब पर फिर छाया सपना का जादू
यह धमाकेदार डांस वीडियो यूट्यूब चैनल 'हरियाणवी मेनिया' पर 28 सितंबर को शेयर किया गया है, जिसे अब तक करोड़ों व्यूज मिल चुके हैं।
हालांकि वीडियो को देखकर साफ जाहिर होता है कि यह कुछ साल पुराना प्रोग्राम है, लेकिन सपना की पॉपुलैरिटी देखकर ऐसा बिलकुल नहीं लगता। वो आज भी उतनी ही पॉपुलर हैं जितनी उस वक्त थीं।
पीले सूट में दिखा सपना का हुस्न, फैंस बोले- "क्या बात है!"
वीडियो में सपना चौधरी पीले रंग के खूबसूरत सलवार सूट में स्टेज पर उतरती हैं। उनके चेहरे की मुस्कान और चमक देखकर हर कोई उनका दीवाना हो जाता है।
जैसे ही डीजे पर 'तू चीज लाजवाब' की बीट्स गूंजती हैं, सपना स्टेज के बीचोंबीच अपने खास अंदाज में डांस शुरू कर देती हैं। उनके चारों ओर खड़ी भीड़—जिसमें गांव के बुजुर्ग, नौजवान और बच्चे तक शामिल हैं—तालियों की गड़गड़ाहट के साथ झूमने लगती है।
बच्चों की भीड़ ने बढ़ाई शो की रौनक
सपना के डांस के दौरान सबसे ज्यादा जो चीज ध्यान खींचती है, वो है बच्चों की मस्ती। वीडियो में कई बच्चे स्टेज के पास बैठकर सपना को देखकर झूमते और नाचते दिखते हैं।
बच्चों की ये मासूम खुशी और सपना की दिलकश परफॉर्मेंस, दोनों ही वीडियो को खास और यादगार बना देते हैं।
सपना की दीवानगी हर दिल में
चाहे हरियाणा हो या उत्तर प्रदेश, सपना चौधरी के स्टेज शो के चर्चे हर तरफ रहते हैं। लोग घंटों लाइन में लगकर सपना की एक झलक पाने को बेताब रहते हैं।
सपना का यही अंदाज उन्हें बाकी डांसरों से अलग बनाता है। उनका डांस देखकर हर उम्र का इंसान झूम उठता है।